उत्तर प्रदेश में वक्फ के पास सबसे ज्यादा जमीन है। ये कुल वक्फ प्रॉपर्टीज का करीब 27% है। यहां कुल 2,32,547 अचल संपत्तियां हैं।
पंजाब में वक्फ बोर्ड के पास कुल जमीन का करीब 9% हिस्सा है। वहां वक्फ के पास करीब 78,300 अचल संपत्तियां हैं।
पश्चिम बंगाल में भी वक्फ बोर्ड के पास कुल जमीन का लगभग 9 प्रतिशत हिस्सा है, जो करीब 78000 से ज्यादा है।
तमिलनाडु में वक्फ बोर्ड के पास कुल जमीन का 8% हिस्सा है। यहां वक्फ के पास 69,600 अचल संपत्तियां हैं।
कर्नाटक में वक्फ बोर्ड के पास कुल संपत्ति का 7 प्रतिशत हिस्सा है। यानी यहां उसके पास 60,900 वक्फ प्रापॅर्टीज हैं।
केरल में वक्फ बोर्ड के पास कुल संपत्ति का 5 प्रतिशत है, जो करीब 43,500 वक्फ संपत्ति के रूप में है।
इसी तरह तेलंगाना में भी वक्फ बोर्ड के पास 5 प्रतिशत हिस्सा है। यानी यहां भी उसके पास 43,500 अचल संपत्तियां हैं।
गुजरात में भी वक्फ बोर्ड के पास कुल संपत्ति का 5 प्रतिशत हिस्सा है। यानी यहां भी उसके पास 43,500 वक्प प्रॉपर्टीज हैं।
भारत का वो शहर जो कहलाता है वक्फ बोर्ड का 'गढ़'?
Waqf Board : वक्फ बोर्ड के 10 Unbelievable Facts, जो सबको जानने चाहिए
रेलवे के पास कुल 23000 AC कोच, क्या आप जानते हैं नॉन-AC कोच की संख्या
इन अंग्रेजी शब्दों का हिंदी मतलब बताने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने