Hindi

जिनके सीक्रेट प्लान से कांपी पाक नेवी, वो DGNO AN प्रमोद है कौंन?

Hindi

पाकिस्तानी नौसेना आ गई डिफेंसिव मोड में

वाइस एडमिरल AN प्रमोद कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में उन्होंने कैसे पाकिस्तानी नौसेना को रक्षात्मक मुद्रा में ला दिया? जानिए DGNO की ताकत और रणनीति।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं वाइस एडमिरल एएन प्रमोद?

भारतीय नौसेना के संचालन महानिदेशक वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ऐसा बयान दिया, जिससे पाकिस्तान की नौसेना और वायुसेना पूरी तरह रक्षात्मक हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑपरेशन सिंदूर में प्रमोद की भूमिका

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान DGNO एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना न केवल समुद्र पर बल्कि जमीन पर भी कराची जैसे ठिकानों को टारगेट कर सकती है—जब भी जरूरत पड़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाकिस्तानी नौसेना बंदरगाहों तक सीमित क्यों हुई?

प्रमोद के अनुसार, नौसेना की अग्रिम तैनाती के चलते पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को रक्षात्मक मुद्रा में रहना पड़ा। वे अब केवल तट या बंदरगाह के आसपास सीमित रह गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

भारतीय नौसेना की समुद्री निगरानी

प्रमोद ने बताया कि हमारी हर मूवमेंट पर नज़र है। उन्होंने कहा कि नौसेना ने समुद्री जागरूकता बनाए रखी है और पाकिस्तानी इकाइयों की गतिविधियों और स्थानों की पूरी जानकारी रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

DGNO एएन प्रमोद का सैन्य करियर: 1987 से आज तक

एक जुझारू और अनुभवी अफसर वाइस एडमिरल प्रमोद ने 15 जनवरी 2024 को DGNO बनें। 1990 में नौसेना में कमीशन हुए। वो कैट AC किंग एयर ऑपरेशन ऑफिसर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर विशेषज्ञ हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

किन महत्वपूर्ण मिशनों की कर चुके हैं अगुवाई?

उन्होंने INS सतपुड़ा और अन्य जहाजों की कमान संभाली, वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर रहे और महाराष्ट्र नेवल ज़ोन के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग भी रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

सामरिक परिषद और DGNO की नियुक्ति

प्रमोद INSOC और TAG जैसे महत्वपूर्ण रक्षा समूहों के सदस्य रहे हैं। भारतीय सामरिक एवं ऑपरेशनल परिषद और सामरिक लेखा परीक्षा समूह के भी सदस्य रहे हैं। 

Image credits: Social Media

कौन हैं एयर मार्शल ए.के. भारती? जिन्होंने बताई ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई

काैन है ले. जनरल राजीव घई? जिसने परदे के पीछे से लिखी घातक स्क्रिप्ट

विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम का अर्थ क्या होता है?

10 झटके, 1 संदेश: भारत से पंगा मत लो- नष्ट हुए पाक एयरबेसों की लिस्ट