Hindi

यात्रियों को लगते हैं एक जैसे… लेकिन RPF और GRP के बीच है जबरदस्त फर्क

Hindi

रेलवे का सीक्रेट: कौन है असली रक्षक?

हर रेलवे स्टेशन पर दो अलग-अलग यूनिफॉर्म वाले जवान दिखते हैं… लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें कौन करता है गिरफ्तारी और कौन है असली सिक्योरिटी मास्टर? जानिए चौंकाने वाला सच।

Image credits: Social media
Hindi

GRP – ट्रेन में कानून की कमान

GRP यानी Government Railway Police, राज्य पुलिस का हिस्सा है। ट्रेनों में अपराध, झगड़े और FIR की जिम्मेदारी GRP के पास होती है। जानिए इसकी असली ताकत!

Image credits: Social media
Hindi

RPF – रेलवे संपत्ति का प्रोटेक्टर

RPF एक केंद्रीय बल है जो रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में लगा रहता है। चोरी से लेकर तस्करी तक पर नजर रखता है ये फोर्स। क्या आपने ध्यान दिया?

Image credits: Social media
Hindi

GRP या RPF – कौन करता है गिरफ्तारी?

अगर ट्रेन में चोरी हो जाए या हत्या हो जाए – किसे कॉल करें? GRP के पास CrPC के तहत गिरफ्तारी और FIR का अधिकार है, जबकि RPF के अधिकार सीमित हैं।

Image credits: Social media
Hindi

दो वर्दियां, एक जैसे रंग – पहचान कैसे करें?

GRP और RPF दोनों खाकी वर्दी में होते हैं, लेकिन बैज और चिन्ह अलग हैं। एक की वर्दी पर ‘RPF’ चमकता है, दूसरे पर ‘GRP’। जानिए कैसे पहचानें इनका फर्क।

Image credits: Social media
Hindi

दोनों के शुरूआत भी है दिलचस्प

GRP की शुरुआत 1887 में बंबई-बंगाल से हुई, जबकि RPF का जन्म 1854 के वॉच एंड वार्ड से हुआ। क्या आप जानते हैं RPF को 1985 में सशस्त्र बल घोषित किया गया?

Image credits: Social media
Hindi

मिशन में फर्क, मकसद एक

जहां GRP अपराध जांच में एक्सपर्ट है, वहीं RPF रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में। दोनों की दुनिया अलग, लेकिन एक ही लक्ष्य – रेलवे को सुरक्षित बनाना।

Image credits: Social media
Hindi

सावधान! अगली बार ट्रेन में देखो तो पहचानो

अब जब आप स्टेशन या ट्रेन में हों और वर्दीधारी दिखे, तो समझ जाइए कौन GRP है और कौन RPF। अगली बार भ्रम नहीं, जानकारी के साथ देखेंगे – कौन है असली रक्षक!

Image credits: Social media
Hindi

क्या GRP-RPF एक साथ काम करते हैं?

रेलवे में कानून-व्यवस्था GRP संभालती है और सुरक्षा RPF, लेकिन बड़े केस में दोनों साथ मिलकर करती हैं छानबीन... क्या कभी उनके बीच टकराव भी होता है?

Image credits: Social media

भारत के इस राज्य में हर गांव में देवताओं का ठिकाना, जानें क्यों?

जासूसी या गलतफहमी? ज्योति मल्होत्रा को लेकर 5 बड़े भ्रम, जानिए सच्चाई

ये हैं ऋषिकेश की बेस्ट जगहें, 300-500 में गंगा किनारे लग्जरी स्टे का मजा

मामूली ब्लॉगर ज्योति पर ISI की कृपा, CM मरियम का दिलाया इंटरव्यू