Hindi

Operation Sindoor: राफेल, SCALP, हैमर बम- 9 फिक्स टार्गेट और एक मिशन

Hindi

किन-किन टेक्नोलॉजी को हुआ इस्तेमाल?

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने बिना सीमा पार किए राफेल, SCALP और HAMMER बम से पाक आतंकी शिविरों को उड़ाया, पहली बार तीनों सेनाओं ने मिलकर दिया आतंक को जवाब।

Image credits: X
Hindi

कब हुआ पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर?

भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे के करीब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकी ढांचे पर हमला किया गया।

Image credits: X
Hindi

इससे पहले कब एक साथ तीनों सेनाओं ने किया था अटैक?

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पहली बार हुआ है, जब तीनों रक्षा बलों - सेना, नौसेना और वायु सेना  को पाकिस्तान के खिलाफ सीधे हमले में एक साथ तैनात किया गया था।

Image credits: X
Hindi

किन आतंकी संगठनों को किया गया टार्गेट?

राफेल लड़ाकू विमान, SCALP क्रूज मिसाइल और HAMMER बम के सटीक हमलों से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

Image credits: X
Hindi

किन 9 आतंकी स्थानों पर हुए हमले?

पहली बार भारत ने  इन हथियारों का इस्तेमाल किया। ये हमले मुरीदके में लश्कर मुख्यालय, बहावलपुर, कोटली, गुलपुर, भीमबेर, चक अमरू, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकानों पर किए गए।

Image credits: X
Hindi

स्कैल्प और हैमर बम से किया घातक प्रहार

राफेल विमानों ने SCALP मिसाइल और हैमर बम से घातक प्रहार किए। ये मिसाइलें 300 किमी से अधिक की दूरी से दुश्मन को निशाना बना सकती हैं।

Image credits: X
Hindi

पहली बार कामिकेज़ ड्रोन से किया गया हमला

साथ ही पहली बार भारत ने अत्याधुनिक लोइटरिंग म्यूनिशन (कामिकेज़ ड्रोन) का भी उपयोग किया, जो हवा में मंडराते हुए लक्ष्य पर हमला करते हैं।

Image credits: X
Hindi

300 KM रेंज वाली स्कैल्प मिसाइल ने किए सटीक हमले

36 राफेल विमानों ने स्कैल्प और हैमर बम से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, पाकिस्तान की नींद उड़ी। 300 KM रेंज वाली स्कैल्प मिसाइल ने बिना सीमा पार किए दुश्मन के अड्डों को नष्ट किया।

Image credits: X
Hindi

हैमर ने पाकिस्तान की किलेबंदी को चीरते हुए 70 किमी दूर भेद दिया लक्ष्य

70 किमी दूर से लॉन्च हुआ हैमर बम, मजबूत किलेबंद अड्डों को भी चीरते हुए लक्ष्य तक पहुंचा। हैमर बम ने मजबूत बंकरों को भी चकनाचूर किया, पाक सेना चुप।

Image credits: X

Operation Sindoor: क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन? जिसका पहली बार इस्तेमाल

Operation Sindoor: 23 मिनट, 3 सेनाएं और दुश्मन की जमीन पर तबाही- देखें

3 बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, मजदूर की बेटी ने क्रैक किया UPSC एग्जाम

फिर चर्चा में कोहिनूर, जानें इस हीरा की अनोखी कहानी