Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 23 मिनट में पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर बदला लिया। देखें मसूद अजहर के गढ़ और जगहों पर हमले से जुड़ीं 15 तस्वीरे…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ सीक्रेट युद्ध की योजना बनाई।
भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना की त्रि-सेवा कार्रवाई—23 मिनट में आतंक के अड्डे तबाह!
यह जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का गृहनगर है—जहां से कई बड़े आतंकी ऑपरेशन प्लान किए गए थे।
मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चकमरू, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में टारगेट किए गए आतंकी लॉन्चपैड।
सेना ने GPS गाइडेड प्रिसिशन मिसाइलों का इस्तेमाल किया, बिना किसी सैटेलाइट लीकेज के अंजाम दिया ऑपरेशन।
प्रधानमंत्री ने रक्षा प्रमुखों के साथ ऑपरेशन की पल-पल की निगरानी की, हर निर्देश वॉर रूम से जारी हुआ।
किसी भी पाकिस्तानी आर्मी बेस पर हमला नहीं किया गया—सिर्फ आतंक के ठिकानों को चुना गया।
इस ऑपरेशन का सीधा निशाना था आतंकी लीडर्स के ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चपैड्स, जिनसे भारत पर हमले प्लान होते थे।
सेना ने प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक हर सेकेंड की टाइमिंग को सिंक्रोनाइज़ किया था, बिना चूक।
ड्रोन फीड और सैटेलाइट इमेज के जरिए पुष्टि—कई बिल्डिंग्स पूरी तरह तबाह, आतंकियों की मौत की पुष्टि।
भारत ने कहा—यह हमला मापा हुआ, संयमित और गैर-एस्केलेटरी था। हम शांति चाहते हैं, आतंक नहीं।
ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भीमबेर गली सेक्टर में गोलीबारी की, सेना ने दिया करारा जवाब।
अब भारत आतंक की जड़ पर वार करता है—ये ऑपरेशन भविष्य की आक्रामक नीति का संकेत है।