Hindi

ISRO का कमाल: PSLV-C61 से EOS-09 लॉन्च, जानिए इस मिशन की खूबियां

Hindi

देश को क्या होगा इससे फायदा?

ISRO का 101वां मिशन PSLV-C61 से लॉन्च, EOS-09 उपग्रह से पृथ्वी की जासूसी ताकत बढ़ी—आखिर किन रहस्यमय मिशनों के लिए तैयार किया गया है ये सैटेलाइट?

Image credits: X
Hindi

इसरो ने रचा इतिहास – 101वां मिशन लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C61 से EOS-09 सैटेलाइट को लॉन्च कर एक और ऐतिहासिक सफलता हासिल की। मिशन शुक्रवार सुबह 5:59 बजे लॉन्च हुआ।

Image credits: X
Hindi

PSLV-C61 की उड़ान – 1696 किलो वजनी सैटेलाइट

44.5 मीटर ऊंचे और 1696.24 किलोग्राम वजनी रॉकेट ने EOS-09 को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा (SSPO) में स्थापित किया। यह PSLV की 63वीं सफल उड़ान थी।

Image credits: X
Hindi

EOS-09 क्या है? जानिए सैटेलाइट की असली ताकत

EOS-09 को रिमोट सेंसिंग डेटा के लिए बनाया गया है जो कृषि, वानिकी, आपदा प्रबंधन और रणनीतिक सैन्य निगरानी जैसे कार्यों में बेहद मददगार साबित होगा।

Image credits: X
Hindi

SAR तकनीक – हर हालात में निगरानी संभव

EOS-09 में लगे सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) से दिन-रात, बादल या धुंध में भी स्पष्ट डेटा मिल सकेगा। यह तकनीक सीमाओं की निगरानी के लिए बेहद कारगर है।

Image credits: X
Hindi

मिशन के बाद भी जिम्मेदार स्पेस ऑपरेशन

ISRO ने ऑर्बिट चेंज थ्रस्टर (OCT) और पैसिवेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर सैटेलाइट के मिशन खत्म होने के बाद भी अंतरिक्ष की सफाई का ध्यान रखा है।

Image credits: X
Hindi

EOS-09 – सिर्फ वैज्ञानिक नहीं, सैन्य मददगार भी

वैज्ञानिक डब्ल्यू सेल्वामूर्ति के अनुसार, EOS-09 सीमाओं की निगरानी, दुश्मनों की मूवमेंट और सामरिक योजनाओं में भी अहम भूमिका निभा सकता है।

Image credits: X
Hindi

इसरो का लक्ष्य – स्मार्ट, टिकाऊ और शक्तिशाली मिशन

ISRO अब हर मिशन में पर्यावरणीय सुरक्षा, स्मार्ट पेलोड और बहुउद्देशीय निगरानी क्षमताओं को शामिल कर रहा है। EOS-09 इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

Image credits: X

एशियाई शेर से पिग्मी हॉग तक, सिर्फ भारत में मिलते हैं ये 10 खास जानवर

कौन हैं ऑपरेशन सिंदूर के हीरो और बिहार का गौरव एयर मार्शल ए.के. भारती?

दुनिया के टॉप 10 एयर डिफेंस सिस्टम: भारत किस पर करता है भरोसा?

कर्नल सोफिया vs विंग कमांडर व्योमिका: कौन सा अफसर है ज्यादा सीनियर?