Hindi

भारत vs चीन: समंदर में कौन ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितने हथियार

Hindi

1- ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर नौसैनिक शक्तियों की रैंकिंग में भारत 7वें नंबर पर है। वहीं, चीन इस मामले में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Image credits: X-@RoyalNavy
Hindi

2- फ्लीट स्ट्रेंथ

चीनी नौसेना की फ्लीट स्ट्रेंथ 754 है, जबकि भारत के पास ये आंकड़ा 293 ही है।

Image credits: X-@indiannavy
Hindi

3- एयरक्राफ्ट कैरियर

चीनी नौसेना के पास 3 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जबकि भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं।

Image credits: X-@USNavy
Hindi

4- पनडुब्बियां

चीनी नौसेना के पास 61 पनडुब्बियां हैं, जबकि भारत के पास 18 पनडुब्बियां मौजूद हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5- डेस्ट्रॉयर

चीनी नौसेना के पास 50 डेस्ट्रॉयर हैं, जबकि भारतीय नौसेना के पास 13 विध्वंसक हैं।

Image credits: X-Chris Bolton
Hindi

6- फ्रिगेट

चीनी नौसेना के पास 47 फ्रिगेट हैं, जबकि भारतीय नौसेना के पास 14 हैं।

Image credits: X-@GrotonSubs
Hindi

7- माइन वॉरफेयर जहाज

चीनी नौसेना के पास 36 माइन वॉरफेयर जहाज मौजूद हैं, जबकि भारतीय नौसेना के पास ऐसा एक भी शिप नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

8- पेट्रोल वेसल

चीनी नौसेना के पास 135 पेट्रोल वेसल हैं, जबकि भारतीय नौसेना के पास 150 पेट्रोल वेसल मौजूद हैं। इस मामले में इंडियन नेवी आगे है।

Image credits: X-@engineers_feed
Hindi

9- कार्वेट

चीनी नौसेना के पास 72 कार्वेट हैं, जबकि भारतीय नौसेना के पास सिर्फ 18 हैं।

Image credits: X-@USNavy

Waqf: UP में वक्फ बोर्ड की सबसे ज्यादा जमीन, बाकी राज्यों के पास कितनी

भारत का वो शहर जो कहलाता है वक्फ बोर्ड का 'गढ़'?

Waqf Board : वक्फ बोर्ड के 10 Unbelievable Facts, जो सबको जानने चाहिए

रेलवे के पास कुल 23000 AC कोच, क्या आप जानते हैं नॉन-AC कोच की संख्या