Hindi

टेंशन छोड़ो, ट्रॉपीकल सोचो: 6 इको-रिसॉर्ट जो 2026 की करे मजेदार शुरुआत

Hindi

ट्री ऑफ लाइफ, (राजस्थान)

रेगिस्तान के पास नेचर-फ्रेंडली लक्जरी स्टे, जहां लोकल संस्कृति, ऑर्गेनिक फार्मिंग और साइलेंट एनवायरनमेंट का अनोखा अनुभव मिलता है।

Image credits: gemini
Hindi

सुवासम लेक रेजॉर्ट, तमिलनाडु

झील के किनारे बसा यह रिसोर्ट लोकल आर्किटेक्चर, सोलर पावर और नेचुरल वेंटिलेशन बेस्ड ये रिजॉर्ट-डिजिटल डिटॉक्स के लिए शानदार।

Image credits: gemini
Hindi

द सोलिट्यूड, अंडमान निकोबार

बीचफ्रंट इको-रिसोर्ट जो समुद्री जीवन को नुकसान पहुंचाए बिना डिजाइन किया गया है। स्कूबा, स्नॉर्कलिंग और शांत वातावरण का मजा लें।

Image credits: gemini
Hindi

धौलाधार्स इको कैंप, हिमाचल प्रदेश

पहाड़ों, देवदार के जंगल और खुले आसमान के बीच टेंटेड स्टे। कम से कम सुविधाओं में नेचर के सबसे करीब रहने का एक्सपीरियंस देता है।

Image credits: gemini
Hindi

CGH अर्थ- मारारी बीच, केरल

समुद्र किनारे बसा यह रिसोर्ट आयुर्वेद, ऑर्गेनिक फूड और प्लास्टिक-फ्री कॉन्सेप्ट के लिए जाना जाता है। स्लो ट्रैवल के शौकीनों के लिए परफेक्ट।

Image credits: gemini
Hindi

बंजार टोल, कान्हा (मध्य प्रदेश)

जंगल के बीच स्थित यह रिसोर्ट सोलर एनर्जी, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और लोकल मटीरियल से बना है। वाइल्डलाइफ और साइलेंस पसंद करने वालों के लिए बेस्ट।

Image credits: gemini

New Year में नहीं सताएगा अकेलापन, दोस्तों के संग घूम आएं ये 5 जगह

2026 में होंगे 9 लॉन्ग वीकेंड, प्री-बुकिंग कर पाएं सस्ते टिकट+होटल

अरावली रेंज में घूमने के लिए 5 जगह, जहां की व्यू सी कहीं और नहीं

2026 में घूमने के लिए 10 इंटरनेशनल प्लान, ₹40K–₹60K में हो जाएगा ट्रिप