कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस-जानें फ्री यात्रा, रूट और सबकुछ
Travel Apr 18 2025
Author: Rajkumar Upadhyay Image Credits:Twitter
Hindi
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान
कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन अब इसकी नई लॉन्च तारीख का ऐलान किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्री सफर की सौगात – कौन करेगा यात्रा मुफ्त?
5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में फ्री सफर की सुविधा होगी। इसका मतलब, माता-पिता को बच्चों के लिए टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
वंदे भारत का रूट और स्टॉपेज
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस कुल 18 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्रा में कुछ प्रमुख स्टॉपेज होंगे, कटरा, बारामूला, श्रीनगर और अन्य प्रमुख स्थान।
Image credits: Twitter
Hindi
कितना समय लगेगा यात्रा में?
सड़क मार्ग से कटरा से श्रीनगर जाने में 6 से 7 घंटे लगते हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ, यह यात्रा सिर्फ 3 घंटे में पूरी होगी। 272 किलोमीटर का सफर अब महज 3 घंटे में तय।
Image credits: Twitter
Hindi
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कितना?
AC चेयरकार: ₹1500-1600 प्रति व्यक्ति
एग्जीक्यूटिव चेयरकार: ₹2200-2500 प्रति व्यक्ति
यह ट्रेन यात्रियों को आराम और सुविधाओं का बेहतरीन अनुभव देगी।
Image credits: Twitter
Hindi
वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल
शेड्यूल और किराए को लेकर रेलवे की तरफ से आधिकारिक घोषणा जल्द ही होगी।
कटरा से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे
श्रीनगर में आगमन: सुबह 11:20 बजे
वापसी में श्रीनगर से प्रस्थान: दोपहर 12:45 बजे
Image credits: Twitter
Hindi
जिन खूबसूरत मार्गों से ट्रेन गुजरेगी
यह ट्रेन 359 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज से गुजरेगी, जो एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है। इसके अलावा, ट्रेन रियासी के अंजि खाद से और रामबन के 12.75 किलोमीटर लंबे टनल से भी होकर गुजरेगी।