Age Gap...हैप्पी मैरेड लाइफ, कैटरीना-विक्की से सीखें सफल शादी के राज
Relationships Mar 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
5 साल का उम्र गैप है कैटरीना और विक्की में
विक्की कौशल से कैटरीना कैफ 5 साल बड़ी हैं। एक्टर बताते हैं कि कैटरीना के पास काफी अनुभव है और मुझे उनसे सीखने को मिलता है। वो मुझे बताती है कि कहां मैं बेहतर कर सकता हूं।
Image credits: instagram
Hindi
बेहद जरूरी है एक दूसरे से सीखना
विक्की कौशल अपनी पत्नी को खुद से ज्यादा अनुभवी मानते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह किसी चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर लेती हैं, तो कोई भी उनका फोकस नहीं हटा सकता।
Image credits: instagram
Hindi
कैटरीना की लेते हैं राय
छावा मूवी के एक्टर बताते हैं कि मूवी हो या प्रोजेक्ट वो कैटरीना से चर्चा करते हैं। वो एक ऑब्जेक्टिव नजरिया देती हैं। बताती है कि मैं कहां बेहतर और अलग तरीके से कर सकता हूं।
Image credits: instagram
Hindi
विक्की और कैटरीना से सीखें सफल गृहस्थी के मंत्र
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी आपसी समझ और रिश्ते में बैलेंस बनाने की कला के लिए भी चर्चा में रहती है।
Image credits: instagram
Hindi
कैटरीना की हंसी मैटर करती है
विक्की यह भी कहते हैं कि उनकी पत्नी की स्माइल उनके लिए बहुत मैटर करती है। वो चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर वो हमेशा मुस्कुराती रहें।
Image credits: instagram
Hindi
ईमानदारी और समदारी का संगम है शादी
जहां कैटरीना की ईमानदारी उनके रिश्ते को मजबूत बनाती है, वहीं विक्की की समझदारी से दोनों का रिश्ता और खूबसूरत बनता जा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पत्नी को साथ लेकर चलना ही सफल गृहस्थी की पहचान
अगर आप अपनी पत्नी की राय लेकर आगे बढ़ते हैं तो प्यार और सम्मान दोनों रिश्ते में बने रहते हैं। पत्नी को लगता है कि घर हो या फिर पति की लाइफ दोनों में वो अहमियत रखती हैं।