गुलाबी चूड़ा-नाक में नथ, पीच लहंगे में परी लगीं नीरज चोपड़ा की दुल्हन
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पीच लहंगे में खूबसूरत लगीं हिमानी
नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी ने अपनी शादी में पेस्टल पीच कलर का लहंगा कैरी किया, जिस पर डल गोल्डन कलर का जरी और फ्लोरल डिजाइन वर्क है। इसके साथ उन्होंने डबल चुन्नी कैरी की।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन ज्वेलरी में लुक किया पूरा
हिमानी ने अपनी शादी के जोड़े को एन्हांस करने के लिए कुंदन ज्वेलरी पहनीं। शीश पट्टी और मांग टीका लगाया, इसके साथ गुलाबी रंग का चूड़ा पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
वाइफ के साथ नीरज ने की ट्यूनिंग
वहीं, नीरज चोपड़ा ने भी पीच कलर की शेरवानी पहनी। इसके साथ पिंक कलर की पगड़ी बांधी और पिंक कलर का हैवी स्टॉल कैरी किया।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है नीरज चोपड़ा की वाइफ
नीरज चोपड़ा की वाइफ बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती हैं। काली आंखें लंबे बाल और बड़ी सी स्माइल उनके लुक में चार-चांद लगाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ
हिमानी ने सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल से पढ़ाई की और अब अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने 2017 में ताइवान में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।