साड़ी-लहंगा संग बैकलेस ब्लाउज हॉट लुक देते हैं। आज हम आपके लिए डीप से डोरी तर बैक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जो 2026 में तहलका मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
Image credits: instagram
Hindi
किस क्रॉस बैक ब्लाउज
स्टोन नेटेड साड़ी के साथ ग्लैमर का तड़का लगाते हुए दिशा पटानी ने झालर पतली पट्टी पर किस क्रॉस ब्लाउज वियर किया, जो X सा शेप दे रहा है। आप जीरो कमर फ्लॉन्ट करने के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
कोर्सेट डोरी ब्लाउज
कोर्सेट स्टाइल लैस अप ब्लाउज 2026 में हॉट लुक के लिए ट्रेंड में रहने वाला है। फ्रंट से डीप कट के साथ बैक को ओपन रखते हुए बॉटम में क्रॉस डोरी दी गई है। ये लहंगा-साड़ी संग खिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट बैकलेस ब्लाउज
ज्यादा डीप न होकर भी सेसी चार्म देने वाला ब्रालेट बैकलेस वेवी U शेप पर आता है। साथ में मिड ब्रॉड स्लीव और फ्रंच ब्रेड लुक पूरा कर रही है। आप 2026 में इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डोरी लटकन ब्लाउज
ब्लाउज और डोरी कॉम्बिनेशन फैशन स्टेटमेंट है। ट्रेडिशनल के साथ एलीट क्लास स्टाइल पाने के लिए मल्टी डोरी पर ऐसा ब्लाउज चुनें। फ्रंट से नेकलाइन वी नेक या स्वीटहार्ट पैटर्न पर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज
मौनी रॉय ने स्टाइल दिखाते हुए ओवरऑल लुक बैकलेस रखा है। नीचे की ओर लगी छोटी से पट्टी आटफिट की शान है। रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो 2026 में ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोहो बैकलेस ब्लाउज
जब बात फैशन और क्लास की हो तो 2026 के वॉर्डरोब में बोहो बैकलेस ब्लाउज रखें। ये ब्रेस साइज को परफेक्ट शेप देते हुए फ्यूजन शेप देता है। आप इसे वियर अप्सरा से कम तो नहीं लगेंगी।