Hindi

दूर से दिखेगी काले बालों की शाइन, ट्राई करें 7 स्लीक हेयरस्टाइल

Hindi

स्लीक मिडिल पार्टेड ओपन हेयर

नेचुरल ब्लैक हेयर पर स्लीक मिडिल पार्टेड ओपन हेयर कमाल लगेगा। ये ऑलटाइम फैशनेबल हेयरडो है। बालों को बीच से बांटते हुए पीछे टिकइन किया है। ये सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए बढ़िया रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाई वॉल्यूमिनस बन

काले बालों को थोड़ा हॉलीवुड टच देते हुए जाह्नवी कपूर जैसा जूड़ बनाएं। बालों को ऊपर लाते हुए डोनट से जूड़ा बनाएं। चेहरे के पास फ्रेस-फ्रेमिंग फ्लीक्स नेकलाइन-जॉ हाइलाइट कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड ब्रेड्स विद ओपन वेव हेयर

ब्लैक हेयर में वॉल्यूम है तो साइड ब्रेड के साथ ओपन वेव हेयर ट्राई करना बनता है। साइड पर छोटी-छोटी बनाते हुए फ्रंट से वेवी लुक है। ये बोल्ड और सेसी सेक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी साइड ब्रेड

काले बालों की शाइन पर मेसी साइड ब्रेड ग्रेसफुल लगेगी। इसे एथनिक-वेस्टर्न साथ चुन सकती हैं। बालों को कर्ल करते हुए फ्रंट से वेवी बनाते हुए चोटी की है।ये मीडियम हेयर के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई पोनीटेल

ब्लैक हेयर नेचुरल शाइन के साथ आते हैं। ऐसे में स्लीक हाई पोनीटेल बढ़िया रहेगी। आप सिंपल सी पोनी बनाकर हेयर स्प्रे या पाउडर से सेट करें, पोनी के खुले हेयर स्ट्रेट करें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल

बाल छोटे हैं तो साड़ी और बैकलेस ब्लाउज के साथ लो बन से परफेक्ट कुछ नहीं है। अहसास ने बालों को मिड पार्ट से बनाते ही जूड़ा बनाया है। ये कैजुअल और फेस्टिव सीजन के लिए ईझी हेयरडो है।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ अप हाफ डाउन कर्ल्स

ब्लैक विद कर्ल कॉम्बिनेशन टॉप क्लास लुक देता है। आधे बालों को पीछे पिनअप करते हुए डीप कर्ल्स है, जो शादी लुक के लिए बेस्ट है। साथ में ईयरचेन इयररिंग्स प्यारे लग रहे हैं।

Image credits: instagram

लम्बी नाक नहीं लगेगी अटपटी! 5 मेकअप हैक से दें बैलेंस लुक

लंबे बालों वाली मॉम के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल, दीया मिर्जा के 6 Hairdo

बॉलीवुड डीवाज का सिल्वर साड़ी लुक, एक्ट्रेसेस से सीखें स्टाइलिंग ट्रिक

Blouse Design For Flat Bust: फ्लैट बस्ट दिखेगा कर्वी, सिलवाएं अनन्या पांडे से 6 ब्लाउज