Hindi

भाभी के गुण गाएगा सारा मोहल्ला, Samantha की तरह चुनें साड़ी स्टाइलिंग

Hindi

प्लेन साड़ी को समांथा की तरह करें स्टाइल

समांथा साउथ की फेमस अदाकारा हैं। वो बॉलीवुड में भी पैर जमा रही हैं। उनकी साड़ी स्टाइलिंग काफी यूनिक है। आप प्लेन साड़ी को कुछ इसतरह से स्टाइल करके लोगों का दिल चुरा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी को दें बोल्ड लुक

पिंक प्लेन साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप समांथा की तरह ब्रालेट ब्लाउज पहनें। इसके साथ अलग से फैब्रिक को जोड़ते हुए हाथों से पर दोनों साइड से लें। प्लेट को पतला बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी को ऐसे पहनें

गोल्डन टिशू साड़ी काफी प्यारा लगता है अगर उसे सही तरीके से पहना जाएं। समांथा की तरह साड़ी स्टाइल करें और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें। आप चाहें तो गोल्ड नेकलेस भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल जरी वर्क मैरुन सिल्क साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप सिल्क साड़ी को हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहनें। फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए ओपन पल्लू के साथ आप बेल्ट भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद बेल्ट

अगर आपको ऑफिस में स्टाइल क्रिएट करना है तो फिर ब्लैक साड़ी को व्हाइट ब्लाउज के साथ जोड़ते हुए बेल्ट लगाना चाहिए। बालों को पोनी टेल लुक दें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

गोल्डन कांजीवरम साड़ी को खूबसूरत लुक देने के लिए उसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जोड़ें। हैवी इयररिंग्स और मैसी बन या चोटी बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद साड़ी

शिफॉन की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ हाइ नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज का कॉम्बिनेशन शानदार है। आप भी खास ओकेजन पर इस तरह की साड़ी स्टाइलिंग जरूर करें।

Image credits: instagram

समर सीजन में जन्मे बच्चों को दें सुपर कूल नेम, यूनिक है नाम का अर्थ

होंठों से आईब्रो तक, चिंत्रागदा के 5 मेकअप टिप्स से बन जाएं एथनिक लुक की Queen

BF की बढ़ेगी चाहत! Tamannaah Bhatia सी 7 साड़ी पहन उड़ाएं नींद

फीका दिखेगा फैशन का जलवा ! अगर क्लोसेट में नहीं हैं ये Blouse Designs