बेस्टी को ब्यूटी में देना हो टक्कर, तो ट्राई करें Reem Shaikh सी साड़ी
Other Lifestyle Dec 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद ट्यूब ब्लाउज
ब्लैक साड़ी में सुंदरता उभर कर सामने आती है। आप बेस्टी के साथ आउटिंग में इस तरह की साड़ी और ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक साड़ी पर सिल्वर डिटेलिंग गॉर्जियस दिख रही है।
Image credits: instagram
Hindi
रेडी टू वियर सैटिन साड़ी
अगर आपको साड़ी नहीं पहननी आती तो क्लोसेट में रेडी टू वियर साड़ी रख सकती हैं। रीम शेख की तरह सैटिन साड़ी खरीद कर इसकी चमक से लोगों की नजरें अपनी तरफ मोड़ सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस पिंक साड़ी
डिस्को नाइट में अगर आप साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो रीम शेख के इस लुक को देखें। पिंक सीक्वेंस साड़ी के साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहना है। ओपन हेयर लुक इंहेंस कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड जॉर्जेट साड़ी
रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ रीम ने फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहना है। ट्रेडिशनल मौके पर आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट शियरी साड़ी विद गोल्डन ब्लाउज
रीम का ये लुक जेन जेड की पसंदीदा हो सकती है। व्हाइट शियरी साड़ी के साथ रीम ने गोल्डन ब्लाउज को पेयर किया है। मिनिमल मेकअप के जरिए वो अपने साड़ी को फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी कीमत
वैसे तो रीम की ये साड़ी अच्छी क्वालिटी की होगी और महंगी होगी। लेकिन आप ऑनलाइन साइट से इस पैटर्न की साड़ी 2000-3000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।