Hindi

Pony Hairdo: ऑफिस हो या डेली वर्क, ये पोनीटेल देगी कॉन्फिडेंट लुक

Hindi

हॉर्स टैक्चर पोनीटेल

वर्सेटाइल-स्टाइल देने वाली हॉर्स टैक्चर पोनी एथनिक-वेस्टर्न संग खिलती है। पोनी को क्राउन एरिया में बांधते हुए वेवी टेक्चर दिया है। कर्टेन बैंग्स-फ्लीक्स जॉलाइन हाइलाइट कर रहे हैं।

Image credits: instagram- @ashika_rangnath
Hindi

हाफ अप पोनी विद ओपन हेयर

बालों को ज्यादा खींचे बिना ये आरामदायक हेयरडो है। बालों को फ्रंट से उठाकर पोनी बनाया है। साथ में ओपन हेयर है। ये सिंपल सेटल स्लीक लुक है, जो फॉर्मल्स के साथ प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram- mipalkarofficial
Hindi

विंटेज वेवी पोनीटेल

ऑफिस के लिए यह क्लासिक और प्रोफेशनल हेयरडो है। बालों को ऊपर की ओर बांधते हुए S वेव्स जैसा लुक दिया गया है। साथ में पोल्का डॉट बो इसे मीटिंग और मॉडर्न अटायर के लिए बेस्ट बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ अप हाई पोनीटेल

मेसी हाफ अप हाई पोनीटेल ट्रेंडी वर्जन हेयरडो है। बालों को लाइट कर्ल संग फ्लीक्स दिया है। साथ में वेवी पोनी टेल विद सॉफ्ट कर्ल लुक कंप्लीट कर रहे है। ओवर ऑल ये मैसी फिनिश दे रही है।

Image credits: instagram- sreejita_de
Hindi

मेसी हाई पोनीटेल

कंफर्ट विद स्टाइल चाहिए तो ऑफिस के लए मेसी हाई पोनी चुनें।बालों को हल्के हाथों से बांधते हुए मेसी बनाएं। फ्रंट में फ्लीक्स निकालें। ये मिडी और फॉर्मल आटफिट को सेसी बनाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

टैक्चर्ड वॉल्यूम पोनीटेल

पतले बालों के लिए ये परफेक्ट है। यहां हेयर को पीछे खींचते हुए क्राउन पफ बनाया जाता है। जिससे बाल पतली नहीं दिखते हैं। आप पोनी टेल को कर्ल कर वेवी लुक दें, जो हर अटायर संग खिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक स्ट्रेट हाई पोनी

ये पोनीटेल ऑफिस के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। बालों को ऊंचा रखते हुए ऊंचाई से बांधे, जो फ्रंट में पफ जैसा बाउंस देती है। पतले चेहरे को लिफ्टेड-शार्प बनाने के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram

भारी बेस अवॉयड कर लास्ट मिनट में 5 टिप्स से करें रिपब्लिक डे मेकअप

रसिका दुग्गल की 5 मिनिमल हेयरस्टाइल, ब्राउन वूमन के लिए परफेक्ट

Small Sofa Bed: कम जगह में क्लास, बालकनी सोफा बेड देंगे लग्जरी अहसास

डीप V-नेक या U-नेक नहीं, छोटी गर्दन लंबी दिखाने के लिए पहनें 5 पैटर्न