हर व्यक्ति के जीवन में सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी, दिल के बहुत पास होती है, जिसके कदमों में मौत भी अपना सिर झुका दे, वो और कोई नहीं सिर्फ मां होती है। हैप्पी मदर्स डे
Image credits: freepik@Harryarts
Hindi
मदर्स डे विशेज
मां की ममता का कोई मोल नहीं, उनके बिना ये जीवन अनमोल नहीं। जो दिल में हर वक्त बस जाए, ऐसी मोहब्बत फिर कहीं और नहीं।
Image credits: freepik@starline
Hindi
मदर्स डे कोट्स
चलती फिरती आंखों से अजान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, पर 'मां' देखी है। हैप्पी मदर्स डे मां
Image credits: freepik@storyset
Hindi
मदर्स डे मैसेज इन हिंदी
दुआओं में जो ताकत है, वो सिर्फ मां की होती है, बिना बोले जो समझ जाए, वो सिर्फ मां होती है।
Image credits: storyblock
Hindi
मदर्स डे शायरी
तेरे ही आंचल में निकला सारा बचपन, तुझसे ही तो जुड़ी है मेरी हर धड़कन, कहने को तो मां सभी कहते पर मेरे लिए तू भगवान है। हैप्पी मदर्स डे 2025
Image credits: storyblock
Hindi
मां के लिए प्यार भरे कोट्स
चाहे बदल जाए वक्त और संसार पर कभी नहीं बदलती है, मेरी मां की ममता और प्यार।
Image credits: storyblock
Hindi
मां के लिए प्यारे मैसेज
हर रिश्ते में मिलावट देखी मैंने, कच्चे रंगों की सजावट देखी मैंने, लेकिन मां के चेहरे पर ना देखी कभी थकावट और ना देखी कभी ममता में मिलावट।
Image credits: storyblock
Hindi
मदर्स डे व्हाट्सएप स्टेटस
जब भी दिल के सुकून की बात होती है खुदा कसम मुझे तो सिर्फ मेरी मां याद आती है। हैप्पी मदर्स
Image credits: storyblock
Hindi
मदर्स डे फेसबुक स्टोरी
जब भी में धूप में काम करने निकला, तो मां की आंचल ने दिया छांव, एक मां ही मरहम बनी मेरी, बाकी सभी लोगो ने दिए हैं घाव।
Image credits: storyblock
Hindi
मदर्स डे इंस्टा स्टोरी इन हिंदी
मंदिर में रखी हुयी ममता की मूरत हो आप बिना सजे-संवरे सबसे ज्यादा खूबसूरत हो आप। हैप्पी मदर्स डे