सबसे पहले फेस को क्लीन करें और फिर कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से बीबी क्रीम को फूरे फेस में बराबर से फैलाएं।
ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन आईशैडो को पलकों पर हल्का ब्लेंड करें। आप शिमरी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। मस्कारा लगाकर आईज को खूबसूरत बनाएं।
गाल पर छोटा सा तिरंगा फ्लैग या फिर आंखों के किनारे पर आर्ट बना सकती हैं। ये पूरी तरह से ऑप्शनल है।
लिपिस्टिक शेड चुनने के लिए पूरी आजादी है। आप न्यूड शेड से लेकर चैरी, रेड या मैरून लिपिस्टिक ट्राय कर सकती हैं।
हल्के बेस मेकअप में शाइन जोड़ने के लिए आप हाईलाइटर को चिक बोन के साथ ही ब्राउ बोन पर हाईलाइटर लगाएं।
रसिका दुग्गल की 5 मिनिमल हेयरस्टाइल, ब्राउन वूमन के लिए परफेक्ट
Small Sofa Bed: कम जगह में क्लास, बालकनी सोफा बेड देंगे लग्जरी अहसास
डीप V-नेक या U-नेक नहीं, छोटी गर्दन लंबी दिखाने के लिए पहनें 5 पैटर्न
साड़ी की दुनिया का नया ट्रेंड, रिसेप्शन के लिए लें जैकेट स्टाइल साड़ी