Hindi

भारी बेस अवॉयड कर लास्ट मिनट में 5 टिप्स से करें रिपब्लिक डे मेकअप

Hindi

मॉस्चराइजर और बीबी क्रीम

सबसे पहले फेस को क्लीन करें और फिर कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से बीबी क्रीम को फूरे फेस में बराबर से फैलाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

आई मेकअप में ट्राई-कलर टच

ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन आईशैडो को पलकों पर हल्का ब्लेंड करें। आप शिमरी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। मस्कारा लगाकर आईज को खूबसूरत बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लैग इंस्पायर्ड फेस आर्ट

गाल पर छोटा सा तिरंगा फ्लैग या फिर आंखों के किनारे पर आर्ट बना सकती हैं। ये पूरी तरह से ऑप्शनल है। 

Image credits: gemini ai
Hindi

लिपिस्टिक शेड

लिपिस्टिक शेड चुनने के लिए पूरी आजादी है। आप न्यूड शेड से लेकर चैरी, रेड या मैरून लिपिस्टिक ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हाईलाइटर का जरूर करें इस्तेमाल

हल्के बेस मेकअप में शाइन जोड़ने के लिए आप हाईलाइटर को चिक बोन के साथ ही ब्राउ बोन पर हाईलाइटर लगाएं।

Image credits: Pinterest

रसिका दुग्गल की 5 मिनिमल हेयरस्टाइल, ब्राउन वूमन के लिए परफेक्ट

Small Sofa Bed: कम जगह में क्लास, बालकनी सोफा बेड देंगे लग्जरी अहसास

डीप V-नेक या U-नेक नहीं, छोटी गर्दन लंबी दिखाने के लिए पहनें 5 पैटर्न

साड़ी की दुनिया का नया ट्रेंड, रिसेप्शन के लिए लें जैकेट स्टाइल साड़ी