BF कर बैठेगा नादानियां, करें Khushi kapoor की तरह Summer मेकअप
Other Lifestyle Mar 07 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
सटल मेकअप विद पिंक लिपिस्टिक
समर में आप लाइटवेट साड़ी के साथ सटल मेकअप करें। वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। साड़ी के साथ आप पिंक कलर की लिपस्टिक जोड़ें और बालों को खुला रखें।
Image credits: instagram
Hindi
नेचुरल मेकअप विद पिंक टिंट लिपस्टिक
पिंक कलर की साड़ी या लहंगे के साथ आप नेचुरल मेकअप के साथ पिंक टिंट लिप रखें। ये आपको ग्लोइंग वाइब्स देगा। बालों को हल्का कर्ल करते हुए खुला रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्लॉसी मेकअप
लाइट पिंक आईशैडो के साथ आप ग्लॉसी मेकअप करके नाइटआउट पार्टी में जा सकती हैं। लिपस्टिक का शेड आप लाइट या फिर डार्क भी रख सकती हैं। वेस्टर्न आउटफिट पर इस तरह का मेकअप जचता है।
Image credits: instagram
Hindi
डस्की मेकअप
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो फिर खुशी की तरह डस्की मेकअप करें। स्मोकी आइज के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक शेड्स चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
डार्क शेड्स मेकअप
ब्राउन ड्रेस के साथ खुशी ने अपने चेहरे को ज्यादा ग्लॉसी नहीं बनाया है। उन्होंने डार्क शेड्स में मेकअप किया है जो ड्रेस को कंप्लीमेंट कर रहा है। खुले बालों के साथ आप भी ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मेकअप करते हुए इन बातों का ख्याल रखें
अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ लाइटवेट फाउंडेशन चुनें।खुशी कपूर का लुक पाने के लिए मैट और ड्यूई फिनिश का बैलेंस बनाए रखें। शार्प फीचर्स दिखने के लिए कंटूरिंग बेहद जरूरी है।