करिश्मा तन्ना की साड़ियों का कलेक्शन है लाजवाब! मेटैलिक पिंक से लेकर ब्लैक क्लासिक तक, हर साड़ी में दिखा उनका अनोखा अंदाज। देखें एक से एक स्टाइलिश साड़ी डिजाइंस।
प्लेन टिशू साड़ी आपको काफी एलिगेंट लुक देगी। करिश्मा ने इसके साथ ट्रेडिशनल फ्यूशिया ब्लाउज जोड़कर बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
किसी भी फैमिली या ऑफिस इवेंट्स में आप करिश्मा तन्ना सी साड़ी पहनकर जा सकती हैं। गोल्डन और ब्लैक सिल्क साड़ी काफी रॉयल और एलिगेंट लुक देती है।
करिश्मा तन्ना इस शिमरी और सीक्विन वर्क वाली गोल्डन कलर की साड़ी में परफेक्ट लुक दे रही हैं। नाइट पार्टीज या वेडिंग रिसेप्शन में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
सिल्क साड़ी पर ग्लिटर लेस का काम बहुत ही सुंदर लग रहा है। अगर आप भी लाइटवेट साड़ी पहनने की शौकीन है तो फिर ऐसी डिजाइनर प्लेन डार्क शेड सिल्क साड़ी को चुन सकती हैं।
करिश्मा तन्ना के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर होकर आप ऐसी गोल्डन बॉर्डर पिंक साटन साड़ी भी रख सकती है। शादी या करवा चौथ जैसे फंक्शन में पिंक साड़ी क्लासिक लुक देने के लिए बेस्ट है।
करिश्मा तन्ना जैसी ये सितारा वर्क ब्लैक क्लासिक साड़ी काफी ट्रेंड में है। ये साड़ियां मॉडर्न और क्लासी लुक देती हैं, जो आपको फैशनेबल और यंग दिखाने में मदद करती हैं।
पर्पल शिफॉन साड़ी पर चिकनकारी का काम बहुत ही सुंदर लग रहा है। अगर आप भी लाइटवेट साड़ी पहनने की शौकीन है तो फिर इस डिजाइनर साड़ी को चुन सकती हैं।
करिश्मा तन्ना इस पर्ल वर्क साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी काफी यूनिक लुक क्रिएट करती है। जब भी महफिल में इसे पहनकर जाएगी लोग तारीफ करते नहीं चूकेंगे।