Hindi

प्लेन सूट लगेगी लाखों की, फुल स्लीव्स पर बनाएं ये 7 डिजाइंस

Hindi

गोल्डन सीक्वेंस स्लीव्स डिजाइंस

प्लेन ब्लैक सूट अगर आपके पास है और स्लीव्स फुल तो उसे अपग्रेड करने का वक्त आ गया है। आप कलाई के पास गोल्डन सीक्वेंस लेस कुछ इस तरह लगाकर अपने सूट को लाखों वाला लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लेस विद लटकन स्लीव्स डिजाइंस

अगर आप प्लन सूट सिलवाने टेलर के पास जा रही है, तो स्लीव्स का ये डिजाइन बनवाएं। फुल स्लीव्स पर लेस लगाते हुए नीचे लटकन जोड़ा गया है, जो काफी रीगल लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी स्लीव्स

आप प्लेन सूट के साथ इस तरह का स्लीव्स बनाते हैं, तो बिल्कुल शाही अंदाज में अपने लुक को निखार सकती हैं। पूरे स्लीव्स पर आप अलग-अलग लेस स्टिच कराएं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर लटकन स्लीव्स

टेलर भैया को फुल स्लीव्स का ये डिजाइन बनाने को बोलें। फुल स्लीव्स के नीचे हथफुल कट दिया गया है और कलाई और हथफुल में मिरर लटकन जोड़ा गया है। जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन लेस वर्क स्लीव्स

प्लेन रेड सूट के साथ गोल्डन लेस वर्क स्लीव्स भी बहुत ही सुंदर लगता है। 200 रुपए खर्च करके आप अपने सूट को हजारों वाला लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लेस सूट विद पर्ल लटकना स्लीव्स

अपने प्लेन सूट के स्लीव्स पर आप बनारसी फैब्रिक जोड़कर उसमें पर्ल लटकन लगवाकर यूनिक डिजाइन पा सकती हैं। टेलर को दिखाकर अपने स्लीव्स पर इस तरह का फैब्रिक यूज करवा सकती हैं।

Image credits: social media

स्टाइल के साथ मिलेगी फ्रेश फ्रेगरेंस, Jasmine Flower से बनाएं ये 8 हेयर स्टाइल

Christmas पर मां-बेटी हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये 7 यूनिक डिजाइंस

पकी मिट्टी या टेराकोटा पीस से करें होम डेकोर, चमक उठेगा घर का कोना

स्लिम और टोंड कमर का शेप दिखेगा उभरकर! पहनें निया शर्मा से 6 ब्लाउज