Janhvi Vs Khushi Kapoor, कौन देता है फैशन में एक दूसरे को टक्कर!
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
वेस्टर्न आउटफिट में दिखती हैं बेजोड़
साड़ी-लहंगा ही नहीं जहान्वी कपूर वेस्टर्न आउटफिट में बहुत खूबसूरत और हसीन दिखती हैं। बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर स्कर्ट और मिडी ड्रेस तक हर लुक में खास दिखती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस में लगती हैं क्लासी
खुशी कपूर भी वेस्टर्न आउटफिट में बहन जहान्वी कपूर की तरह स्टाइलिश और शानदार लगती हैं, दोनों बहनों के वेस्टर्न आउटफिट में टेस्ट अलग है और दोनों में स्टाइल का काफी फर्क भी है।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी में ही सुंदरता
जहान्वी कपूर की सुंदरता किसमें नहीं है, साड़ी में जहान्वी कपूर परम सुंदरी लगती है, सोशल मीडिया में आए दिन जहान्वी कपूर के साड़ी लुक वायरल होते रहते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एथनिक में खुशी लगती हैं कमाल
एथनिक वियर में खुशी कपूर बहन जहान्वी कपूर की तरह साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। खुशी कपूर के हाइट और फिगर में साड़ी काफी जच रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगा स्टाइल है बेजोड़
खुशी और जहान्वी कपूर की बात करें तो दोनों बहनों में बड़ी बहन जहान्वी कपूर लहंगा में ज्यादा स्टाइलिश और मॉर्डन लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगा में दिखती हैं कमाल
बहन जहान्वी कपूर की तरह खुशी कपूर भी लंहगा, स्कर्ट और अदर एथनिक वियर में स्टाइलिश लगती हैं।