सिल्वर लुक वाले ब्लाउज डिजाइन दिखाने में काफी फैशनेबल लगते हैं। आप भी नए साल में दिव्या खोसला का यह नए लुक वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।
अगर आप सिंपल या फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा पहन रही हैं, तो बैकलेस होल्डर नेक ब्लाउज बनवाएं, जो कि आप के सिंपल से लुक को खास बनाएगा।
यू नेकलाइन सीक्वेन ब्लाउज जरी साड़ियों के साथ टिशू सिल्क साड़ी में सोबर लुक देते हैं।
अपने लुक को एनहेंस करना है, तो ब्रॉलेट एंब्रायडरी ब्लाउज नए साल की लिस्ट में शामिल कर लें।
ब्लैक साड़ी के साथ दिव्या खोसला ने क्रिस क्रॉस ब्लाउज पहना है, जो कि उनके फिगर को परफेक्ट दिखा रहा है।
आप सिर्फ स्लीवलेस नहीं स्वीटहार्ट नेकलाइन एंब्रायडरी ब्लाउज पहनकर भी लहंगा लुक को खास बना सकती हैं।
Salwar Suit Trends 2025: ये 6 सूट डिजाइंस रहे सबसे ज्यादा फैशन में
हजारों का खर्चा बचाएं ! ₹200 में खरीदें 7 कोरियन हेयर क्लिप्स
सर्दियों में भी दिखना है ग्लैमरस? ये 6 वन पीस ड्रेस बदल देंगी पूरा लुक
सॉफ्ट-ग्लैम और नेचुरल लुक पाना आसान! 5 स्टेप में करें Alia Bhatt सा मेकअप