Hindi

'धुरंधर' की उल्फत सी पहनें 7 साड़ी, मदहोश हो जाएंगे शौहर

Hindi

सी ग्रीन टिशू साड़ी

सौम्या टंडन सी ग्रीन टिशू साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ येलो ब्लाउज प्रिटेंड ब्लाउज पहना है। उनका यह कॉन्ट्रास्ट लुक जानदार है।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन गोटापट्टी साड़ी

मैरुन कलर की गोटा पट्टी साड़ी में सौम्या टंडन की खूबसूरती का जवाब नहीं। आप इस साड़ी लुक को किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट गोल्डन साड़ी

रेडी टू वियर में अगर आप स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं, तो सौम्या के इस साड़ी डिजाइंस को चुरा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंट ब्लू साड़ी

डेली वियर या छोटे मोटे गैदरिंग में आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी स्टाइल करें। सौम्या की तरह साड़ी आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गोल्डन साड़ी

ब्लैक कलर की गोल्डन साड़ी में सौभ्या का जवाब नहीं। इस तरह की साड़ी पहनकर जब पिया जी के सामने जाएंगी तो उनके होश उड़ जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन टिशू साड़ी किसी भी फंक्शन में आपको एक रॉयल्टी लुक देती है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram

लटकी हुई तोंद नहीं, क्रिसमस में A-Line Dress से मिलेगी परफेक्ट फिगर

प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा

कम हाइट स्किनी गर्ल्स का दिखेगा परफेक्ट फिगर, पहनें Palak Tiwari से लहंगे

दुपट्टा नहीं शॉल का जमाना ! सूट- कुर्ती संग ऐसे करें स्टाइल