अरोमा कैंडिल्स से डेकोरेटिव आइटम्स तक, 500 में खरीदें 6 क्रिसमस गिफ्ट
Other Lifestyle Dec 19 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:GEMINI AI
Hindi
अरोमा कैंडिल्स
डिनर नाइट को खास बनाने का काम अरोमा कैंडिल करती हैं। आप गिफ्ट शॉप से आसानी से अरोमा कैंडिल 500 के बजट में खरीद सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रिसमस में गिफ्ट करें प्लांट
क्रिसमस में आर्टिफिशियल से लेकर फ्लावर प्लांट आप फ्रेंड्स को गिफ्ट कर सकते हैं, जोकि सालभर उन्हें आपकी याद दिलाएगा।
Image credits: google gemini
Hindi
डेकोरेटिव सिरेमिक आइटम्स
आपको मार्केट में आसानी से 500 रु के अंदर टेराकोटा से लेकर सिरेमिक तक में डेकोरेटिव आइटम्स मिल जाएंगे। इन्हें क्रिसमस गिफ्ट के लिए चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वाइफ को गिफ्ट करें स्वेटर
आपको आसानी से 500 रु के अंदर लूज लॉन्ग स्वेटर मिल जाएंगे, जो कि वाइफ या डॉटर के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित होंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
फैंसी फुटवियर
अगर गर्लफ्रेंड को क्रिसमस में कम दाम में कुछ गिफ्ट करने का सोच रहे हैं तो आप फैंसी फुटवियर गिफ्ट कर सकते हैं। 500 से हजार की रेंज में एक से बढ़कर एक फुटवियर मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों के लिए खरीदें बुक
बच्चों को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो आप मोटिवेशनल से लेकर फेरीटेल बुक आसानी से 500 रु में मिल जाएगी। ये हमेशा यादगार रहेगी।