Hindi

200 में खरीदें काउंटर टॉप डेकोर आइटम्स, घर की ब्यूटी में होगा इजाफा

Hindi

वुडन प्लेट

वुडन प्लेट का चलन इन दिनों ट्रेंड में है। काउंटर टॉप पर इसे रखकर इसमें कैंडल, फ्लावर पॉट या फिर खूबसूरत बोतल लगाएं। मिशो-अमेजन पर यह आपको 170-200 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: amazon.in
Hindi

एस्थेटिक टेबल डेकोर

अगर आपके मन में घर को लेकर कोई कोट हो या फिर फैमिली, लव या पेट्स से जुड़ी तो आप इस तरह का एस्थेटिक टेबल डेकोर ले सकती है। ये घर में एक अलग वाइब लाता है।

Image credits: amazon.in
Hindi

स्मॉल फूलदान

स्मॉल फूलदान भी काउंटर पर रखने के लिए अच्छा आइटम है। इसमें आप रियल फ्लावर या फिर सूखे फ्लावर को कुछ इस तरह रख सकती हैं।

Image credits: amazon.in
Hindi

हार्ट हैंड

टेबल पर या फिर साइड टेबल पर रखने के लिए यह आइटम बेस्ट है। हार्ट हैंड गोल्डन और सिल्वर दोनों कलर में आते हैं। इस डिजाइन के आइटम भी आपको 200 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: amazon.in
Hindi

कैंडल होल्डर

कैंडल होल्डर की मांग आजकल कर खूब बढ़ गई है। यह भी घर को काफी सुंदर लुक देते हैं। 100-200 रुपए में आपक को कैंडल होल्डर के ढेर सारे डिजाइंस मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कछुआ

पत्थर , मिट्टी या फिर मेटैलिक में आपको कछुआ के बड़े-छोटे ऑप्शन मिल जाएंगे। घर के अंदर कछुआ रखना शुभ माना जाता है। आप अपने पसंद का कुछआ काउंटर टॉप पर रख सकती हैं।

Image credits: Instagram

अरोमा कैंडिल्स से डेकोरेटिव आइटम्स तक, 500 में खरीदें 6 क्रिसमस गिफ्ट

प्लेन सूट लगेगी लाखों की, फुल स्लीव्स पर बनाएं ये 7 डिजाइंस

स्टाइल के साथ मिलेगी फ्रेश फ्रेगरेंस, Jasmine Flower से बनाएं ये 8 हेयर स्टाइल

Christmas पर मां-बेटी हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये 7 यूनिक डिजाइंस