Hindi

लटकी हुई तोंद नहीं, क्रिसमस में A-Line Dress से मिलेगी परफेक्ट फिगर

Hindi

लॉन्ग गाउन स्टाइल ए लाइन ड्रेस

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए ये लॉन्ग गाउन स्टाइल में ए-लाइन ड्रेस शानदार है। अक्सर क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में रेड या ग्रिन कलर का थीम होतो है, तो ये ड्रेस शानदार है।

Image credits: gemini
Hindi

मिडी स्टाइल ए-लाइन ड्रेस

आलिया भट्ट की क्यूट लुक चाहिए, तो आप इस तरह की खूबसूरत और फैंसी ए-लाइन ड्रेस ले सकते हैं, मिड लेंथ और स्टाइलिश नेकलाइन के कारण ये स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram alia bhatt
Hindi

कोर्सेट ए-लाइन ड्रेस

कोर्सेट स्टाइल में इस तरह की ए लाइन ड्रेस गर्ल्स को काफी पसंद आती है। ऐसे में आप इस तरह की फैंसी और ट्रेंडी ड्रेस पार्टी के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Instagram ananya pandey
Hindi

प्रिंटेड ए-लाइन ड्रेस

प्रिंटेड ए-लाइन ड्रेस की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और अट्रेक्टीव है। पार्टी के लिए इस तरह की ए-लाइन ड्रेस लुक को चेंज करेगी।

Image credits: Instagram Palak tiwari
Hindi

शिमरी ए-लाइन ड्रेस

पार्टीवियर में शिमरी आउटफिट काफी पसंद किए जाते हैं, ऐसे में आप स्लिट कट के साथ लॉन्ग शिमरी ए-लाइन ड्रेस ले सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

ऑफ शोल्डर वेलवेट ए-लाइन ड्रेस

ऑफ शोल्डर में वेलवेट पैटर्न की ये डिजाइन आपको देगी रॉयल और क्लासी लुक। इस तरह के आउटफिट विंटर पार्टी के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram Palak tiwari

प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा

कम हाइट स्किनी गर्ल्स का दिखेगा परफेक्ट फिगर, पहनें Palak Tiwari से लहंगे

दुपट्टा नहीं शॉल का जमाना ! सूट- कुर्ती संग ऐसे करें स्टाइल

No लहंगा No गाउन, सगाई पर सूट को 6 एक्सपेंसिव तरीके से पहनें