Hindi

स्टाइल के साथ मिलेगी फ्रेश फ्रेगरेंस, Jasmine से बनाएं 8 हेयर स्टाइल

Hindi

जैस्मिन+रोज गजरा डिजाइन

जैस्मिन फ्लावर के गजरे के साथ आप इसमें रोज फ्लावर अटैच करके बीच में मोती लगाएं और नीचे लटकन में भी मोतियों की स्ट्रिंग दें। इस तरीके का गजरा बालों को बहुत खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: Instagram@flower_dairiess
Hindi

सिंपल राउंड शेप जैस्मिन गजरा

फ्रेश जैस्मिन फ्लावर से आप इस तरीके का सिंपल सा राउंड शेप गजरा भी बना सकते हैं। जिसमें ढेर सारे जैस्मिन फ्लावर की स्ट्रिंग्स की हुई है।

Image credits: Instagram@defleuristes
Hindi

फ्रेशनेस बढ़ाएंगे ऐसे गजरे

आप अपने ओपन कर्ली हेयर में मेसी ब्रेड बनाकर इस तरह से मल्टी लेयर गजरे की लड़ बालों में अटैच करें। इससे ना सिर्फ खूबसूरत लुक मिलेगा, बल्कि बहुत ही शानदार फ्रेगरेंस भी आएगी।

Image credits: Instagram@archanarautela
Hindi

हैवी जैस्मिन गजरा

जैस्मिन फ्लावर्स और जिप्सी फ्लावर को मिलाकर आप अपने पूरे जूडा को कवर करते हुए इस तरीके का हैवी गजरा भी बना सकती है। लहंगे और साड़ी पर ये गजरा बहुत ही खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram@theweddingcompanyofficial
Hindi

हैंगिंग गजरा डिजाइन

अगर आपको जूडा बनाना पसंद नहीं है तो आप सॉफ्ट कर्ल्स करके बालों को हाफ टाई करें और उसमें लंबे-लंबे जैस्मिन फ्लावर की स्ट्रिंग वाला गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram@theweddingcompanyofficial
Hindi

चोटी में कैसे लगाएं गजरा

अगर आपके बाल लंबे है और आप फ्रेंच ब्रैड बना रहे हैं, तो इस तरह की ब्रेड के साथ आप ढेर सारे जैस्मिन फ्लावर के गजरे को बीच-बीच में अटैच कर सकते हैं। ऊपर भी एक स्ट्रिंग गजरे की लगाएं।

Image credits: Instagram@theweddingcompanyofficial
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल गजरा

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप बालों को ओपन करके सॉफ्ट कर्ल्स करें और पीछे से पिनअप करें। इसमें डबल स्ट्रिंग वाला साउथ इंडियन स्टाइल गजरा लगाए, जिसमें नीचे रोज फ्लावर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@crochet.by.ayesha

Christmas पर मां-बेटी हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये 7 यूनिक डिजाइंस

पकी मिट्टी या टेराकोटा पीस से करें होम डेकोर, चमक उठेगा घर का कोना

स्लिम और टोंड कमर का शेप दिखेगा उभरकर! पहनें निया शर्मा से 6 ब्लाउज

Mehndi Designs: सादगी में मिलेगी शान ! फ्लोरल मेहंदी डिजाइन