Hindi

परांदा हुआ आउट, लोहड़ी पर ट्राई करें गोटा पट्टी लेस हेयर स्टाइल

Hindi

लेटेस्ट गोटा पट्टी हेयरस्टाइल

गोटा पट्टी गोल्डन लेस होती है, जिसका इस्तेमाल कपड़ों के साथ बालों में भी किया जा सकता है। इससे आप ट्रेंडी हेयर स्टाइल बनाएं। गुथी चोटी के ऊपर क्रिस-क्रॉस लेस लगाकर टैसल्स लटकाएं।

Image credits: Instagram@pc_hairstation
Hindi

हाई पोनीटेल गोटा पट्टी हेयरस्टाइल

अपने बालों में एक हाई पोनीटेल बनाएं। गोटा पट्टी लेस को ऊपर से अच्छी तरह से रेप करें। नीचे क्रिस क्रॉस पैटर्न करके इसे ट्राई करें और एक खूबसूरत सी चोटी हेयर स्टाइल बनाएं।

Image credits: Instagram@sophia_aafreen
Hindi

गोटा पट्टी हेयर बन

आप सिंपल से जूड़े की जगह कुछ ट्रेंडी बन बनाना चाहती हैं, तो गोटा पट्टी लेस के साथ अपनी चोटी को गुथ लें, फिर इसे राउंड रेप करते हुए एक जूड़ा बनाएं और जूड़ा पिन से इसे सिक्योर करें।

Image credits: Instagram@sanjeev_hair_affair
Hindi

हैवी गोटा पट्टी हेयरस्टाइल

अपने बालों से फ्रंट में ट्विस्टेड चोटी बनाते हुए पीछे प्लीटेड चोटी बनाएं। इसमें जिग-जैग पैटर्न में गोटा पट्टी लेस लगाकर नीचे कुछ टैसल्स लटकाए और गुलाब से हेयर स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram@makeup_by_anam_guna
Hindi

गोटा पत्ती फ्लावर हेयरस्टाइल

मार्केट में गोटा पट्टी के फूल भी खूब मिलते हैं। आर्टिफिशियल गोटा पट्टी फूलों को आप अपनी चोटी में सजा कर खूबसूरत सी हेयरस्टाइल बना सकते हैं, उसके नीचे कुछ लटकन लगाएं।

Image credits: Instagram@kavitaseth.artistry
Hindi

हाफ टाई गोटा पट्टी हेयरस्टाइल

आप खुले बालों में गोटा पट्टी हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं, तो बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करें। सामने से दो गुथ की चोटी करके गोटा पट्टी लेस अटैच करें और पीछे ले जाते हुए इसे नीचे बांधे। 

Image credits: Instagram@kiranpeswanihairstylist

नेचुरल ग्लो मिनटों में ! लोहड़ी पर चुनें तारा सुतारिया से मेकअप लुक

Golden Lipstick: 6 Shades जो हर लुक को बना दें ग्लैमरस

घुंघराली जुल्फों को स्ट्रेट करके ना करें बर्बाद, बनाएं तापसी पन्नू सी ये 7 हेयरस्टाइल

ससुराल के बैग में भर लें सपना चौधरी सी साड़ी, सास-ननद की बनें प्यारी