Hindi

कुर्ते में 2 इंच का कट बढ़ा देगा खूबसूरती, खरीदें 6 कटआउट कुर्ता सेट

Hindi

कटआउट अनारकली कुर्ता सेट

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज लुक के साथ तैयार किया गया अनारकली कुर्ता देखने में काफी फैशनेबल लग रहा है। आप भी दर्जी से ऐसा सेट तैयार कराएं।

Image credits: gemeni ai
Hindi

आइवरी शॉर्ट एंब्रॉयडरी कट कुर्ता

पैंट और आइवरी शॉर्ट एंब्रॉयडरी कट कुर्ता किंजल बहू यानी निधि शाह के लुक को गॉर्जियस बना रहा है। आजकल ऐसे कुर्ते ट्रेंड में हैं।

Image credits: instagram/nidhi
Hindi

वेलवेट कटआउट शरारा सेट

आप सर्दियों के हिसाब में वेलवेट कुर्ता में भी ऐसा डिजाइन चुन सकते हैं। फ्रंट से लेकर साइड तक में 2 इंट का कट आपके ओवरऑल कुर्ता लुक को बदल देगा।

Image credits: instagram
Hindi

साइड कट कुर्ता विद पैंट

हैवी एंब्रॉयडरी पैंट के साथ साइड कट कुर्ता वियर किया गया है। प्लेन ब्लू कुर्ते की डिजाइन साइड कट में काफी फैंसी लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिसक्रॉस पैटर्न कट कुर्ता

आप कट डिजाइन के कुर्ते एक नहीं बल्कि डिफरेंट डिजाइन में खरीद सकती हैं। प्लाजो के साथ लॉन्ग स्लिट कुर्ते में कट लुक इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग एंब्रॉयडरी कट आउट कुर्ता सेट

कट आउट डिजाइन का रेड लॉन्ग एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। तो शादी सीजन में ऐसे कुर्ता सेट पहनकर तैयार हो जाएं। 

Image credits: gemeni ai

एनिमल प्रिंट से डबल स्ट्रेप तक, इन 7 सितारों ने पहनें सबसे डिजाइनर ब्लाउज

बच्चों के कमरे को क्यूट और कोजी बनाएंगे ये विंटर स्पेशल कारपेट डिजाइन

Cartoon से Theme Cake तक, फर्स्ट बर्थडे के लिए 6 शानदार केक आइडिया

क्रिसमस में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें रेड बॉडीकॉन के ट्रेंडी डिजाइन