Hindi

2025 में ऑक्सीडाइज चूड़ियां-ब्रेसलेट बने Gen Z गर्ल्स की पहली पसंद

Hindi

ऑक्सीडाइज चूड़ी और बैंगल्स डिजाइंस

साल 2025 में इंस्टाग्राम पर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी का ट्रेंड रहा। ऑक्सीडाइज चूड़ी और ब्रेसलेट की खरीदारी यंग गर्ल्स ने इस साल खूब की।

Image credits: Gemini AI
Hindi

एक्ट्रेस पर भी छाया खुमार

जेन जेड गर्ल ही नहीं, ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट, चूड़ी और झुमका डिजाइंस कई मौकों पर एक्ट्रेस भी पहने नजर आएं। 

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू कंगन के साथ प्लेन ऑक्सीडाइज चूड़ियां

साल 2025 में चूड़ियों का यह सेट सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। एस्थेटिक लुक के लिए प्लेन सूट पर प्लेन ऑक्सीडाइज चूड़ियों के साथ घुंघरू और झुमका लटकन वाले कंगन सेट खूब बिके।

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू और नक्काशी कंगन

यह ऑक्सीडाइज्ड चूड़ी ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच देती है। इसके घुंघरू और बारीक नक्काशी डिजाइन को बेहद खूबसूरत और स्टेटमेंट-जैसा बनाते हैं। इस तरह के कंगन भी खूब बिके।

Image credits: instagram
Hindi

जालीदार फ्लोर कुंदन ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट

सिंगल हाथ में इस तरह का ब्रेसलेट पहनने पर एक अलग ही क्लासिक लुक मिलता है। जालीदार फ्लोरल कंगन पर खूबसूरती से कुंदन जड़ा हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड ब्लॉक नक्काशीदार ब्रेसलेट

किसी भी हाथ में ऐसे ऑक्सीडाइज ब्रेसलेट आसानी से फिट हो जाते हैं। इनके बेस पर लगी रबड़ कलाई के अनुसार फैलकर परफेक्ट फिट देती है। साल 2025 में स्कूल गर्ल्स ने इन्हें खूब पसंद किया।

Image credits: Naman Arts Jewellery/instagram
Hindi

हैवी लुक ब्रेसलेट

यह ऑक्सीडाइज्ड ब्रेसलेट फ्लोरल पैटर्न और खूबसूरत मोर नगीने वाली डिजाइन के साथ ट्रेडिशनल लुक देता है। इसकी बोल्ड और एथनिक फिनिश किसी भी इंडियन आउटफिट को तुरंत रॉयल टच देती है।

Image credits: Naman Arts Jewellery/instagram

कश्मीरी झुमका इयररिंग, पहनकर लगेंगी स्वर्ग की शाही अप्सरा

गोल्ड-डायमंड ब्रेसलेट के यूनिक डिजाइंस, क्वीन की तरह चमकेंगे हाथ

Gold Tops: पीढ़ी दर पीढ़ी की शान, 5 ग्राम टॉप्स में सहेजें रिवाज

Stud Earrings: 20 साल तक डामयंड की शान ! फैंसी स्टड डिजाइन