Hindi

चांदी 2 लाख पार: महंगी सिल्वर नहीं, सस्ती गिलेट पायल से पाएं वही शाइन

Hindi

गिलेट पायल की खासियत

गिलेट पायल दिखने में चांदी की तरह ही होती है, जिसमें थोड़ी चांदी के साथ व्हाइट मेटल का इस्तेमाल किया जाता है। ये सालों साल तक चल भी जाती है और बेहद किफायती होती है।

Image credits: Instagram@chinarexclusifindia
Hindi

घुंघरू वाली गिलेट पायल डिजाइन

अगर आप डेली वियर के लिए घुंघरू वाली पायल खरीदना चाहते हैं, तो चांदी की जगह गिलेट की इस तरह की घुंघरू वाली पायल ले सकती हैं। ये लाइटवेट होने के साथ सस्ती भी होती है।

Image credits: Instagram@shewears_accessories
Hindi

प्लेन घुंघरू पायल

सिंपल सी चेन डिजाइन पायल में बीच-बीच में दो घुंघरू डली हुई पायल भी आप चुन सकती हैं। ये पायल आसानी से ₹500 के अंदर ही आप खरीद सकते हैं।

Image credits: Instagram@shewears_accessories
Hindi

कलरफुल पायल करें ट्राई

गिलेट चांदी में रंग-बिरंगे कलर की घुंघरू वाली पायल अफोर्डेबल रहेगी। जिसमें बीच में एक फ्लोरल डिजाइन दिया हुआ है। साथ ही बहुत सारे घुंघरू लटके हुए हैं।

Image credits: Instagram@ hewears_accessories
Hindi

फ्लोरल डिजाइन पायल

इस तरह की पायल ड्यूरेबल और अफोर्डेबल होगी। जिसमें तीन फ्लावर डिजाइन दी है। आजू-बाजू मोटी सी चेन के साथ ही कुछ घुंघरू भी है।

Image credits: Instagram@silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

स्टोन पायल देगी हैवी लुक

पैरों को खूबसूरत और हैवी लुक देने के लिए चांदी में आप इस तरह की स्टोन पायल भी चुन सकती है, जिसमें व्हाइट, रेड, ग्रीन कलर के अल्टरनेटिव स्टोन पूरी पायल में जड़े हुए है।

Image credits: Instagram@silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

चार्म्स वाली पायल

अगर आप लाइटवेट पायल की तलाश में है, तो इस तरह की हैंगिंग चार्म्स वाली पायल गर्ल्स के पैरों में बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें बटरफ्लाई के तीन चार्म्स और सिल्वर बीड्स दिए हुए है।

Image credits: Instagram@piyushh_sonii

कम दाम में लाखों की चांदी सी चमक! न्यू ईयर में गिफ्ट दें सिल्वर प्लेटेड ज्वेलरी

सुराही सी गर्दन करनी है फ्लॉन्ट, पहनें आलिया भट्ट सी चोकर नेकलेस डिजाइंस

₹1 लाख में रॉयल गोल्ड कुंदन कड़ा, गोद भराई में रानी सी लगेगी बिटिया

Gold Pendant: मंगलसूत्र-चेन का चार्म, पहनें 18kt सोने का लॉकेट