TV की नागिन प्रियंका चाहर सा दिखेगा रुबाब, पहनें 7 ट्रेंडी इयररिंग्स
jewellery Dec 29 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
प्रियंका चाहर के इयररिंग्स डिजाइन
प्रियंका चाहर अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती है। अगर आप किसी वेस्टर्न ड्रेस पर ट्रेंडी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो सिल्वर बेस में अमेरिकन डायमंड से डिटेल किए हुए ईयर कफ पहनें।
Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi
गोल्ड स्टड इयररिंग्स
इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर प्रियंका चाहर की तरह आप गोल्ड और मीनाकारी डिटेलिंग किए हुए स्टड्स इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इसके साथ फ्लैट चोकर सेट वियर करें।
Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi
हैंगिंग इयररिंग्स+इयर चेन
इंडियन अटायर पर इस तरह के हैंगिंग इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लगेंगे, जिसमें नीचे झुमकी लटकन में दी है और पीछे घुंघरू वाली इयर चेन है।
Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi
अमेरिकन डायमंड स्टोन इयररिंग्स
क्लासी लुक के लिए प्रियंका की तरह आप अमेरिकन डायमंड और ब्लू स्टोन से सजे हुए डैंगलर्स इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। ये इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कमाल लगेंगे।
Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi
हैंगिंग चांदबाली डिजाइन
इंडियन अटायर पर चांदबाली बहुत ही खूबसूरत लगती है। जिसमें गोल्डन बेस पर मोती और स्टोन की डिटेलिंग की गई है।
Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi
शैंडलियर डिजाइन इयररिंग्स
अगर आपको हैवी इयररिंग्स पसंद है, तो आप प्रियंका चाहर चौधरी की तरह इस तरह के शैंडलियर इयररिंग्स भी पहन सकती हैं, जिसमें तीन ड्रॉपलेट झुमकी दी हुई है।
Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड झुमकी
आप कम बजट में हाई-फाई फैशन चाहते हैं, तो प्रियंका चाहर की तरह ऑक्सिडाइज झुमकियां पहन सकती हैं, जिसमें नीचे मोतियों की डिटेलिंग की गई है। इसके साथ ऑक्सिडाइज नेक पीस भी कैरी करें।