Hindi

TV की नागिन प्रियंका चाहर सा दिखेगा रुबाब, पहनें 7 ट्रेंडी इयररिंग्स

Hindi

प्रियंका चाहर के इयररिंग्स डिजाइन

प्रियंका चाहर अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती है। अगर आप किसी वेस्टर्न ड्रेस पर ट्रेंडी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो सिल्वर बेस में अमेरिकन डायमंड से डिटेल किए हुए ईयर कफ पहनें।

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर प्रियंका चाहर की तरह आप गोल्ड और मीनाकारी डिटेलिंग किए हुए स्टड्स इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इसके साथ फ्लैट चोकर सेट वियर करें।

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi

हैंगिंग इयररिंग्स+इयर चेन

इंडियन अटायर पर इस तरह के हैंगिंग इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लगेंगे, जिसमें नीचे झुमकी लटकन में दी है और पीछे घुंघरू वाली इयर चेन है।

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi

अमेरिकन डायमंड स्टोन इयररिंग्स

क्लासी लुक के लिए प्रियंका की तरह आप अमेरिकन डायमंड और ब्लू स्टोन से सजे हुए डैंगलर्स इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। ये इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कमाल लगेंगे।

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi

हैंगिंग चांदबाली डिजाइन

इंडियन अटायर पर चांदबाली बहुत ही खूबसूरत लगती है। जिसमें गोल्डन बेस पर मोती और स्टोन की डिटेलिंग की गई है।

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi

शैंडलियर डिजाइन इयररिंग्स

अगर आपको हैवी इयररिंग्स पसंद है, तो आप प्रियंका चाहर चौधरी की तरह इस तरह के शैंडलियर इयररिंग्स भी पहन सकती हैं, जिसमें तीन ड्रॉपलेट झुमकी दी हुई है।

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड झुमकी

आप कम बजट में हाई-फाई फैशन चाहते हैं, तो प्रियंका चाहर की तरह ऑक्सिडाइज झुमकियां पहन सकती हैं, जिसमें नीचे मोतियों की डिटेलिंग की गई है। इसके साथ ऑक्सिडाइज नेक पीस भी कैरी करें। 

Image credits: Instagram@priyankachaharchoudhary

पायल पेयर नहीं, 500Rs में गर्ल्स चुनें सिंगल सिल्वर एंकलेट

Baby Anklet: बेबी फैशन का नया ट्रेंड, स्टाइलिश गोल्ड एंकलेट

रेड साड़ी के साथ ग्रीन ज्वेलरी न्यू फैशन! नए साल में करें 6 नेकलेस ट्राय

6 ग्राम में बनेगी महंगी बात, शगुन के लिए खरीदे 5 मिनिमल नेकलेस