Hindi

ननद को नेग में दें डायमंड नोज पिन, 15K में खरीदें 7 डिजाइंस

Hindi

डायमंड नोज पिन का जमाना लौटा

नोज पिन कुछ वक्त तक मिलेनियम लड़कियों के पसंद में नहीं था। लेकिन अब फिर से यह ट्रेंड में आ गया है। जेन जेड गर्ल्स फैशन के तौर पर इसे पहनने लगी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड नोज पिन के फ्लोरल डिजाइन

डायमंड नोज पिन में फ्लोरल डिजाइंस सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।14 KT डायमंड नोज  पिन में आप इस तरह की डिजाइन अपनी ननद को दे सकते हैं। कम कीमत में रॉयल लुक मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल डायमंड नोज पिन

स्मॉल डायमंड नोज पिन डेली वियर के लिए गुड च्वाइस है। रीगल लुक के लिए आ इस तरह की नोज पिन ले सकती हैं। 10-15 हजार के अंदर इस पैटर्न में नोज पिन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड नोज रिंग

डायमंड नोज रिंग एस्थेटिक लुक देती है। 18 या 14 कैरेट गोल्ड में आप इस तरह के डायमंड नोज रिंग खरीद सकती हैं। सालो-साल इसकी चमक और खूबसूरती बरकरार रहेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल एंड लीफ डायमंड नोज रिंग

अगर आपकी नाक बड़ी है, तो फिर इस पैटर्न की नोज पिन ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट और पिंक स्टोन कॉम्बिनेशन में बने इस नोज पिन में गोल्ड लीफ भी लगी हुई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

एडजस्टेबल डायमंड नोज पिन

अगर आपकी नोज में होल नहीं हैं, तो फिर एडजस्टेबल डायमंड नोज पिन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की नोज पिन आप खास ओकेजन के लिए अपने ज्वेलरी बॉक्स में रखें। 

Image credits: instagram

Gold Hath Phool: चाची नहीं फरिश्ता ! लाडो को पहनाएं सोने का हथफूल

क्रिसमस पर बिटिया के लिए सोने की चमक: 5K–6K में दें लाइटवेट गोल्ड टॉप्स

रोज गोल्ड+येलो गोल्ड में बनवाएं डायमंड पेंडेंट, चुनें 5 यूनिक डिजाइन

Diamond Earrings: मां संग बिटिया भी पहनें ! 14KT डायमंड इयररिंग्स