कश्मीर की मशहूर पश्मीना शॉल के मोटिफ बूटादार, चिनार लीफ, और पेस्ले अब झुमकों में भी इस्तेमाल होने लगे हैं।इसमें मिनिएचर पेस्ले और गोल्डन हाइलाइट होता है। ये ₹1000 में मिल जाएंगे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
कश्मीरी फिलिग्री झुमके
मून-ड्रॉप स्टाइल चाहिए तो फैंसी कश्मीरी फिलिग्री झुमके लेने चाहिए। यह डिजाइन कश्मीरी ट्रेडिशन की पहचान है। पतले गोल्डन तारों से फूल-पत्तों का नाजुक डिजाइन 1200-2500 में मिल जाएंगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
कश्मीरी चिनार-लीफ झुमका
अप्सरा या महारानी वाइब चाहिए तो कश्मीरी चिनार-लीफ झुमके एकदम सिग्नेचर लुक देंगे। लॉन्ग डैंगलर में चिनार लीफ कटवर्क बहुत मॉडर्न लगते हैं। ये आपको 300-900 की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
कश्मीरी कढ़ाईदार लटकन झुमका
कश्मीर की क्लासिक आर्ट खूब पसंद की जाती है। इस तरह के लॉन्ग कश्मीरी कढ़ाईदार लटकन झुमका ट्रेडिशनल और बेहद लाइटवेट होते हैं। ये सिर्फ 250 से 600 की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
रूबी-ग्रीन कश्मीरी झुमके
हैवी वेडिंग स्टाइल चाहिए तो रूबी-ग्रीन कश्मीरी झुमके लें। ये बेहद शाही और परफेक्ट लुक देंगे। इसमें झूमर, चांदबाली और कश्मीर स्टोनवर्क मिलेगा। इसकी प्राइस रेंज 1800-4000 तक रहती है।