0.5 ग्राम गोल्ड में बनवाएं हाय, बेबी को बुरी नजर से बचाएं
jewellery Jan 26 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
गोल्ड हाय चार्म पेंडेंट
गोल्ड प्लैट पर छोटा सा हाय लिखा होता है और साथ में हल्की डिजाइनिंग रहती है। ये गोल्ड हाय चार्म बेबी के लिए बेस्ट गिफ्ट रहेगी। ये न्यूबॉर्न से 1 साल तक के बेबी के लिए सेफ गिफ्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
मिनी हार्ट शेप हाय डिजाइन
छोटी से हार्ट शेप गोल्ड प्लेट पर हाय लिखा ये पैटर्न 0.5 ग्राम में आराम से मिल जाता है। ये मॉडर्न पैरेंट्स के बीच ट्रेंडिंग ऑफ्शन है। इसे आप बेबी फंक्शन के लिए भी रख सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्वास्तिक हाय गोल्ड पेंडेंट
इस तरह का स्वास्तिक हाय गोल्ड पेंडेंट भी काफी डिमांड में है। इसमें बीच में एक स्मूद गोल्ड टैक्सचर और साइड आउटलाइन रहती है। ये रोज पहनाने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
राधे नेम गोल्ड लॉकेट
अगर आप बेबी को इसे बाद में भी पहनाना चाहती हैं तो हाय की जगह ऐसा राधे नेम गोल्ड लॉकेट चुनें। इस लॉकेट स्टाइल हाय में गोल्ड कम होता है और फिनिशिंग कमाल रहती है।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग स्क्वायर शेप हाय पेंडेंट
हैवी लुक के लिए आप इस तरह का लॉन्ग स्क्वायर शेप हाय पेंडेंट चुन सकती हैं। इसे ब्लैक थ्रेड या गोल्ड चेन दोनों के साथ पहना जा सकता है। ये कम बजट में अच्छा ऑप्शन है।