Hindi

घर में होगा लक्ष्मी का वास! अक्षय तृतीया पर खरीदें Gold Ring

Hindi

अक्षय तृतीया पर खरीदें सोने की अंगूठी

अक्षय तृतीय 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आप भी गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की सोच रही हैं तो 5 ग्राम में सोने की अंगूठी बनवाएं। देखें गोल्ड रिंग डिजाइन।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई स्टाइल गोल्ड रिंग

महिलाओं को एस्थेटिक गोल्ड रिंग बहुत पसंद आ रही हैं। आप भी बेसिक से हटकर कुछ यूनिक चाहती हैं तो बटरफ्लाई स्टाइल ये रिंग चुनें। इसमें नग वर्क ज्यादा है इसलिए 2gm में तैयार हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

S शेप गोल्ड रिंग

ऑफिस जाती हैं तो क्लासी गोल्ड रिंग हाथों में होनी चाहिए। आप इस तरह की एस शेप सोने की अंगूठी 4 ग्राम में बनवा सकती हैं। साथ में यहां तो इसे सोबर रखा गया है, चाहे तो नग लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्टशेप गोल्ड रिंग

हार्टशेप पर छल्लेदार ये अंगूठी हाथों की शोभा बढ़ा देगी। आप कुछ नॉर्मल और लाइटवेट ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। सुनार के यहां ये कई वैरायटी में मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

डायमंड-गोल्ड रिंग

बजट की टेंशन नहीं है तो डायमंड-गोल्ड पर सोने की अंगूठी खरीदें। यहां जिरकॉन+गोल्ड मिक्स करते हुए नग लगा है। हालांकि ये थोड़ी महंगी पड़ सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

इंगेजमेंट रिंग

सगाई होने वाली है तो इस तरह की क्राऊन स्टाइल इंगेजमेंट रिंग खरीद सकती हैं। ये हाथों को राजकुमारी दिखाने के साथ बहुत प्यारा लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्ड रिंग

लीफ डिजाइन पर ये गोल्ड रिंग पहनकर आप मिनिमल है। डेलीवियर के लिए अंगूठी की तलाश है तो इसे चुनें। ऐसी गोल्ड रिंग आप 2-3 ग्राम में बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

चांदबाली देख पिया के होठों पर छाएगी मुस्कान, ₹200 में खरीद लें ये क्लासी डिजाइन

अफगानी इयररिंग्स के साथ बिखेरे जलवा, हर आउटफिट पर करेगा सूट

मजबूत सोने के छल्ले से बांध लें पिया का साथ! चुनें 6 डिजाइन

लॉकेट से नथिया तक, 1 GM Gold में अक्षय तृतीया को खरीदें ये जूलरी पीस