सोना सस्ता, मौका जबरदस्त ! बेटी के लिए बनवाएं Gold Bangles
jewellery Apr 07 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड बैंगल्स की न्यू डिजाइन
शादी-ब्याह में कपड़ों से ज्यादा ज्वेलरी पर निगाहें होती हैं। बिटिया की शादी होने वाली हैं और गहनें बनवाने हैं तो सोना सस्ता हो गया है। जल्द से लाडो के लिए गोल्ड कड़ा का ऑर्डर दें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन कटवर्क सोने के कड़े
10 ग्राम के भीतर स्टोन कटवर्क पर गोल्ड बैंगल्स बनकर तैयार हो जाएंगे। इसे चूड़ियों के सेट पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। यहां पर नग सफेद है, चाहे तो रंग-बिरंगे स्टोन भी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड बैंगल्स
ज्यादा बजट नहीं है तो 4-5 ग्राम में ब्रेसलेट स्टाइल गोल्ड बैंगल जरूर कैरी करें। ये बहुत गॉर्जियस लुक देता है। ये पार्टी वाइब देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
सोने के कड़ा डिजाइन
ऑफिस लुक के लिए स्नैक स्टाइल सोबर गोल्ड कड़ा बेस्ट रहता है। ये आवाज-भड़कीले वर्क से बचने का बढ़िया विकल्प है। ये एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
5 ग्राम सोने की चूड़ी
मैरिड वुमन हैं तो प्लेन की बजाय नग वर्क ऐसी सोने की चूड़ी खरीद सकती हैं। ऐसे कंगन ठोस डिजाइन के आते हैं। सुनार के यहां 4-10 ग्राम के बीच इस वैरायटी के कई गोल्ड बैंगल मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मीनाकरी वर्क गोल्ड बैंगल
मीनाकरी वर्क कंगन की शान और ज्यादा बढ़ा देता है। नग-स्टोन के साथ गोल्ड बैंगल पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। ऐसे कड़े साड़ी-लहंगा संग फंस जाते हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन गोल्ड बैंगल विद नग
बेटी ऑफिस जाती है तो ज्यादा खर्चा करने की बजाय ऐसे प्लेन बैंगल्स गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल मॉर्डन दुल्हनों को मिनिमल ज्वेलरी पसंद आ रही है। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहेगा।