Hindi

Dark Circle: ठंड में आंखों के नीचे डार्क सर्कल कैसे कम करें?

Hindi

पानी और पोषण पर ध्यान दें

दिनभर पर्याप्त पानी पिएं। आयरन, विटामिन C और K से भरपूर डाइट डार्क सर्कल कम करने में मदद करती है।

Image credits: gemini
Hindi

नींद और स्क्रीन टाइम कंट्रोल करें

रोज 7-8 घंटे की नींद लें और मोबाइल/लैपटॉप का यूज कम करें- वरना डार्क सर्कल बढ़ते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

ग्रीन टी बैग्स

ठंडे ग्रीन टी बैग्स आंखों पर रखने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और डार्कनेस घटती है। सर्दियों में डार्क सर्कल कम करना है, तो ग्रीन टी बैग्स लगाएं।

Image credits: gemini
Hindi

खीरे के स्लाइस लगाएं

खीरे के स्लाइस 10-15 मिनट आंखों पर रखें। इससे सूजन कम होती है और स्किन फ्रेश दिखती है।

Image credits: gemini
Hindi

बादाम तेल + विटामिन E

2-3 बूंद बादाम तेल में 1 विटामिन E कैप्सूल मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं। इससे डार्क सर्कल हल्के होते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और पिगमेंटेशन कम करता है। रात में सोने से पहले आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाकर हल्की मसाज करें।

Image credits: gemini

सर्दियों में Hair Fall Control करने के 7 आसान तरीके

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज

Beetroot देगा इंस्टेंट ग्लो, होने वाली दुल्हन के लिए 5 ब्यूटी हैक्स

फुट केयर की घर में बनाएं 3 क्रैक क्रीम, फटी एड़ियां बनेंगी सॉफ्ट