Hindi

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, एक महीने में दिखेगा असर

Hindi

अंकुरित चना व मूंग

अंकुरित दालें आयरन और प्रोटीन से भरपूर होती हैं, जो हीमोग्लोबिन को प्राकृतिक रूप से बढ़ाती हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

खजूर और किशमिश

ये ड्राई फ्रूट्स आयरन और एनर्जी दोनों देते हैं। रोज़ 2–3 खजूर और एक मुट्ठी किशमिश असरदार होती है।

Image credits: Gemini
Hindi

गुड़

गुड़ में आयरन और मिनरल्स होते हैं। रोज़ थोड़ा सा गुड़ खाने से शरीर में खून बनने की प्रक्रिया तेज होती है।

Image credits: Gemini
Hindi

पालक

पालक आयरन का अच्छा स्रोत है। इसमें फोलेट भी होता है जो नई लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है।

Image credits: Gemini
Hindi

अनार

अनार आयरन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स देता है, जिससे आयरन का अवशोषण बेहतर होता है और हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है।

Image credits: Gemini
Hindi

चुकंदर

चुकंदर आयरन और फोलेट से भरपूर होता है। यह खून की कमी दूर करने और RBC बनाने में मदद करता है। रोज़ सलाद या जूस के रूप में लें।

Image credits: Gemini

Winter Fruits for Kids: सर्दियों में बच्चों को कौन से फल खिलाएं और कब?

जरूरत से ज्यादा लगती है ठंड? 5 बीमारियों का हो सकता है खतरा

4 तरह के क्रिसमस फूड्स, बढ़ा सकते हैं कैंसर का खतरा

Dark Circle: ठंड में आंखों के नीचे डार्क सर्कल कैसे कम करें?