Hindi

किचन गार्डन से कैश गार्डन ! गमले में उगाएं 8 महंगे मसाले

Hindi

घर पर उगाएं मसाले

भारतीय मसालों की पहचान दुनियाभर पर है। कुछ स्पाइसेस भी हैं जिनकी कीमत हजारों में हैं। आज हम लेकर आए हैं ऐसे गमले में उगने वाले 8 मसालों की लिस्ट,जिन्हें आप बालकनी में उगा सकते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

चक्र फूल

चक्र फूल बाजार में 700-2000रु किलो बिकता है। इसे आप छोटे से पौधे में उगा सकते हैं। ये गर्म और नम वातावरण में उग जाता है। हालांकि, फल आने में 4-5 साल का वक्त लगता है। 

Image credits: meta ai
Hindi

लौंग का पौधा कैसे उगाएं

लौंग का इस्तेमाल हर घर में होता है। आप इसे गमले में उगाएं। इसके लिए गर्मी-नमी बढ़िया रहती है। बाजार में ₹500-₹1200 में मिलती है। ये उष्णकठबंधीय पौधा है, जिसे उगने में वक्त लगता है।

Image credits: meta ai
Hindi

घर में जायफल कैसे उगाएं ?

जायफल 600-1500रु की कीमत पर आता है,जिसे आप गर्म और नरम वातावरण में इस्तेमाल किया जाता है। यह पौधा लग रहे हैं तो पौधे के लिए जल निकासी वाली मिट्टी चुनें। फल आने में 4-5साल लगते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

काली मिर्च

काली मिर्च को ब्लैक गोल्ड कहा जाता है, जो आसानी से गमले में उगाई जा सकती है। इसे उगाने के लिए दोमट मिट्टी बढ़िया रहती है। साथी ही इसे सीधे धूप में मत रखें वरना ये खराब हो जाएगा।

Image credits: meta ai
Hindi

दालचीनी

दालचीनी काफी महंगी होती है। इसे उगाने के लिए रेतीली मिट्टी के साथ 5 घंटे धूप दिखाएं। गमले थोड़ा बड़ा रखें। साथ ही संयम रखें, इसे बड़ा होने पर 3-4 साल का वक्त आराम से लगता है।

Image credits: meta ai
Hindi

इलायची गमले में कैसे लगाएं ?

इलायची का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। उगाने के लिए 12-15इंच गहरा गमला लें। इनडायरेक्ट धूप बढ़िया रहेगी, उपजाऊ मिट्टी- वर्मी कंपोस्ट का यूज करें। फल देने में 1-2 साल लगेंगे।

Image credits: meta ai
Hindi

वनीला का पौधा

वनीला कटिंग से इसे उगाया जा सकता है। इसे लगा रहे हैं ऑर्किड छाल- कोको पीट पर्लाइट मिश्रण यूज करें। इसे धूप कम और नमी ज्यादा पसंद है। यह केसर के बाद दूसरा सबसे महंगा मसाला है। 

Image credits: meta ai
Hindi

गमले में केसर उगाने का तरीका

केसर उगाने के लिए 10 इंच गहरा गमला, 50% मिट्टी- 25% रेत और 25% गोबर खाद यूज करें। पौधा ऐसी जगह रखें जहां ज्यादा धूप आती हो। साथ ही कोशिश करें तामपान बिल्कुल कश्मीर जैसा हो। 

Image credits: meta ai

लिविंग रूम में रखने वाले 7 इंडोर प्लांट, ऑक्सीजन से भर जाएगा पूरा घर

मनी प्लांट सूख रहा है? 5 हैक से फिर हो जाएगा जिंदा

2Rs में बनाएं लकी बैंबू का खाद, फालतू पैसे खर्च करने से बचें

बगीचे में सूख कर गिर जाएं फूल या टहनियां तो 5 तरह से करें इस्तेमाल