सर्दियों का मौसम पेड़-पौधों के लिए कठिन समय होता है। जहां ओस और पाला पड़ने से ये खराब हो जाते है। आपकी भी तुलसी हर सर्दी में सूख जाती हैं तो इन टिप्स की मदद से बरगद जैसी दिखेगी।
तुलसी के पौधे को किसी कोने में रखें। जहां सीधी धूप आती हो। 15 दिन में एकबार एक लीटर में 1 चम्मच गुड़ उबालकर पानी तैयार करें पौधे में डालें। ये जड़ों को मजबूत करता है।
ठंड के मौसम में पौधों में कीट और फंगस की समस्या आम हो जाती है। इससे बचने के लिए हर 20 दिन में एक चम्मच नीम खली पाउडर डालें। ऐसा करने से पौधा स्वस्थ्य रहता है।
पत्तियां सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं तो तुलसी के पौधे में 1%3 चम्मच लकड़ी की राख मिलाएं। इससे पत्तियां 10 डिग्री तापमान में भी चमकदार और हरी-भरी दिखाई देती हैं।
बहुत कम लोग जानते हैं कि तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए दूध या छाछ का पानी यूज करें। 1:5 अनुपात रखें। 15 दिन में एक बार इसका यूज करें। ये पेड़ की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
तुलसी प्लांट का PH लेवल बिगड़ने से भी पत्तियां पीली होकर झड़ जाती है। ऐसे में महीने में एक बार थोड़ा सा चूना मिलाएं। ऐसा करने से पीएच लेवर बेलेंस रहता है।