गर्मी में दुगनी तेजी से खराब होते हैं ये 6 ड्राई फ्रूट्स
Food May 20 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
अखरोट
अखरोट बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं, क्योंकि इनमें नेचुरल ऑयल होता है, जो गर्मी में ऑक्सिडाइज होकर बदबू देता है। इसे बचाने के लिए आप इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्टोर करें।
Image credits: Freepik
Hindi
काजू
काजू बहुत जल्दी नमी सोखता है। गर्मी में यह चिपचिपे और बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए आप इन्हें किसी ठंडी और सूखी जगह पर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
बादाम
गर्मी में बादाम भी खराब हो जाते हैं, क्योंकि इसमें नेचुरल ऑयल होता है, जो गर्मी में रेंसिड हो सकता है। इसे बचाने के लिए सील पैक या एयरटाइट जार में भरकर ठंडी जगह पर स्टोर करें।
Image credits: Freepik
Hindi
पिस्ता
पिस्ता एक डेलिकेट की ड्राई फ्रूट है। ऐसे में गर्मी में इसमें नमी के कारण फफूंदी लग सकती है। आप इसे स्टोर करने के लिए सील पैक करें और फिर फ्रिज या ठंडी जगह पर स्टोर करें।
Image credits: Freepik
Hindi
मखाना
अगर आप मखाने को ऐसे ही रखते हैं, तो इसमें नमी लगने के कारण फफूंदी लग सकती है और उसके कुरकुरेपन में फर्क आ सकता है, इसलिए हमेशा इसे धूप से दूर किसी ठंडी और अंधेरे वाली जगह में रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
चिलगोजा
चिलगोजा में अगर नमी लग जाए तो यह जल्दी खराब हो जाते हैं। इसमें फैट कंटेंट भी ज्यादा होता है, जिससे गर्मी में बदबू आ सकती है, इसलिए हमेशा चिलगोजा को फ्रिज में स्टोर करना चाहिए।