Hindi

Neetu Kapoor की फेवरेट है Healthy Rice Kanji! आप भी जानें आसान रेसिपी

Hindi

सामग्री:

  • बचा हुआ चावल – 1 कप
  • दही – 1 कप
  • प्याज – 1
  • अदरक – ½ इंच
  • कढ़ी पत्ते – कुछ पत्तियां
  • राई – 1 चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च – 1-2
  • तेल – 2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती – सजावट के लिए
Image credits: Instagram
Hindi

रातभर चावल भिगोएं:

  • बचा हुआ चावल लें और उसमें पर्याप्त पानी डालें, ताकि चावल पूरी तरह से भीग जाए।
  • इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें (फ्रिज में न रखें)।
Image credits: Pinterest
Hindi

सुबह चावल तैयार करें:

  • सुबह चावल में दही डालें और हाथों से अच्छी तरह मैश करें।
  • चावल का पानी न निकालें, वही स्वाद बढ़ाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले मिलाएं:

  • इसमें बारीक कटा प्याज, अदरक और कढ़ी पत्ते डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का तैयार करें:

  • एक पैन में तेल गर्म करें, फिर राई डालकर चटकने दें। अब इसमें सूखी लाल मिर्च डालें और हल्का काला होने तक भूनें।
Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का मिलाएं और सर्व करें:

तैयार तड़के को चावल-दही के मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। ऊपर से थोड़ी धनिया पत्ती डालें और ठंडा-ठंडा परोसें।

Image credits: Pinterest

होली पर मीठे को कहे ना और घर पर बनाएं आटे की नमकीन गुजिया

₹100 में घर पर बनाएं खस्ता शक्कर पारे, होली पर मुंह में होगा मखमली एहसास

आलिया भट्ट और राहा का Fav है Mac Cheese, जानें सोनी राजदान की रेसिपी

ये है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, रमजान में खाने का है विशेष महत्व