Hindi

रोजा रख रहे हैं और प्यास लगने की है टेंशन, सहरी में फॉलो करें ये टिप्स

Hindi

ज्यादा पानी पिएं

सहरी के दौरान 2-3 गिलास पानी जरूर पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और दिनभर प्यास न लगे।

Image credits: Freepik
Hindi

धीरे पचने वाले फूड खाएं

ओट्स, मल्टीग्रेन रोटी, दलिया, खजूर और सूखे मेवे जैसे फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चीजें खाएं, ताकि दिनभर एनर्जी बनी रहे और प्यास कम लगे।

Image credits: Freepik
Hindi

नारियल पानी या हर्बल ड्रिंक लें

सहरी में नारियल पानी या हर्बल ड्रिंक्स (सौंफ पानी, सब्जा बीज ड्रिंक) लेने से बॉडी को हाइड्रेशन और ठंडक मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

तैलीय और ज्यादा नमक वाले खाने से बचें

नमक और मसालेदार खाना शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ा सकता है, जिससे ज्यादा प्यास लगेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

दही या छाछ लें

दही या छाछ पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और दिनभर एनर्जी बनी रहती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पानी वाले फल खाएं

तरबूज, खीरा, संतरा, पपीता और अंगूर जैसे फल खाएं, जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है और ये शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेट रखते हैं।

Image credits: stockPhoto

Smriti Irani का फेवरेट है ये Iron Rich Soup, आप भी जानें रेसिपी

भगवान शिव को महाशिवरात्रि के दिन लगाएं इन चीजों का भोग, होंगे प्रसन्न

साबूदाना खिचड़ी-वड़ा छोड़ इस बार बनाएं व्रत स्पेशल Sabudana Momos

भोपाल में 10 जगह मिलती है वर्ल्ड क्लास चाय, एक बार आए तो जरूर पी जाए