Hindi

खमन ढोकले को भूल जाएंगे आप, जब नाश्ते में बनाएंगे सूजी का स्पंजी ढोकला

Hindi

सूजी का स्पंजी ढोकला बनाने की सामग्री

सूजी (रवा)– 1 कप, दही- ½ कप, पानी- ½ कप, हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, तेल- 1 बड़ा चम्मच, इनो या बेकिंग सोडा- 1 छोटा चम्मच, हरी मिर्च- 2, अदरक पेस्ट- ½ छोटा चम्मच

Image credits: Instagram@deliciousbygarima
Hindi

तड़के के लिए

तेल- 1 बड़ा चम्मच, राई- 1 छोटा चम्मच, करी पत्ते- 7-8, हरी मिर्च (लंबी कटी हुई)- 2, तिल- ½ छोटा चम्मच (ऑप्शनल), नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच, चीनी- 1 छोटा चम्मच, पानी- ½ कप

Image credits: Instagram@deliciousbygarima
Hindi

सूजी का बैटर तैयार करें

एक बाउल में सूजी, दही, हल्दी, नमक, अदरक पेस्ट और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए।

Image credits: Instagram@deliciousbygarima
Hindi

भाप में पकाएं ढोकला

अब बैटर में 1 चम्मच इनो या बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथ से मिक्स करें। तुरंत बैटर को ग्रीस किए हुए ढोकला सांचे में डालें और 15-20 मिनट तक मीडियम आंच पर ढोकला स्टीम करें।

Image credits: Instagram@archi.magician
Hindi

सूजी ढोकला को चेक करें

सूजी ढोकला को चेक करने के लिए बीच में चाकू डालें, अगर वह साफ बाहर आता है तो ढोकला तैयार है।

Image credits: Instagram@hers_kitchun
Hindi

तड़का लगाएं

एक पैन में तेल गर्म करें, उसमें राई, करी पत्ता, हरी मिर्च और तिल डालें। अब इसमें पानी, चीनी और नींबू का रस डालें और 1 मिनट उबालें। इस तड़के को ढोकले पर डालें।

Image credits: Instagram@udaipur_food_zone
Hindi

सूजी ढोकला परोसें

ढोकले को टुकड़ों में काटें और हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ सर्व करें। ऊपर से थोड़ा धनिया पत्ता और नारियल बुरककर इसे और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं।

Image credits: Instagram@virajnaikrecipes

गर्मियों में बिना फिक्र रोज बच्चों को खिलाएं Ice Cream, जान लें बनाने के हेल्दी टिप्स

नवरात्रि व्रत वाला आम का आचार, जानें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

कैसे बनाते हैं रवा डोसा का बैटर, क्रिस्पी और क्रंची टेस्ट के लिए ट्राई करें यह तरीका

आलू के पराठे में किस समय डालना चाहिए नमक, ना गीला होगा मसाला ना बेलने में होगी दिक्कत