बची हुई पालक पनीर सब्जी से बनाएं यम्मी टेस्टी हरा भरा कबाब
Food Mar 27 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
पालक पनीर कबाब की सामग्री
पालक पनीर की सब्जी- 1 कप, आलू-1, बेसन या ब्रेड क्रम्ब्स- 2 स्पून, हरी मिर्च- 1, अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 स्पून, गरम मसाला- ½ स्पून, धनिया- ½ स्पून, चाट मसाला- 1/2 स्पून, नमक, तेल।
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्जी को तैयार करें
पालक पनीर की बची हुई सब्जी को अच्छे से मैश कर लें ताकि पनीर और पालक अच्छी तरह मिक्स हो जाए। अगर ग्रेवी ज्यादा है, तो पैन में डालकर इसे सुखा लें, फिर मैश करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सब्जी में आलू मिलाएं
मैश की हुई पालक पनीर की सब्जी में उबला और मैश किया हुआ आलू डालें, जिससे कबाब का टेक्सचर बेहतर होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मसाले मिलाएं
कबाब बनाने के लिए इसमें बेसन या ब्रेड क्रम्ब्स, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, गरम मसाला, चाट मसाला, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कबाब तैयार करें
तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे टिक्की या कबाब के शेप में गोल या ओवल आकार दें। चाहें तो इसमें बीच में चीज या ड्राई फ्रूट्स भरकर स्टफ्ड कबाब बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शैलो फ्राई करें कबाब
एक पैन में हल्का तेल गरम करें और कबाब को मीडियम आंच पर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक सेकें। आप चाहें तो इन्हें एयर फ्रायर या ओवन में भी बेक कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्व करें हरा-भरा कबाब
पालक पनीर हरा-भरी कबाब को हरी धनिया पुदीना चटनी या मीठी इमली चटनी के साथ गरमागरम परोसें।