Hindi

खाते ही लगेगा स्वाद का तगड़ा झटका, लहसुन और ओल का बनाएं बिहारी अचार

Hindi

लहसुन और ओल के अचार की खासियत

लहसुन और ओल यानी सुरन का अचार काफी टेस्टी होता है। यह अपने तीखे और चटपटे स्वाद के लिए जाना जाता है। सर्दी के मौसम में यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

लहसुन और ओल के अचार बनाने की सामग्री

800 ग्राम सुरन

500 ग्राम लहसुन

2 कप सरसो का तेल

राई, सौंफ, मेथी दाना, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और नींबू

Image credits: social media
Hindi

बनाने की विधि

सबसे पहले ओल को छिलकर धो लें और अच्छी तरह उसे सुखा लें। फिर कद्दुकस कर लें। ध्यान रखें कि ओल को काटते या कद्दूकस करते वक्त हाथों में ग्लव्स पहनें। इसे छूने के खुजली होती है।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन को छिलें

लहसुन को छीलकर उसे भी हल्का कूट लें। लहसुन का अच्छे से छीलना ज्यादा जरूरी नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन और ओल को मिलाएं

इसके बाद लहसुन और ओल को एक साथ मिलाकर साइड रख दें। फिर मसाला को धीमी आच पर हल्का भून लें।फिर उसे हल्का सा पीस लें। इसे अचार में मिल दें।

Image credits: Gemini AI
Hindi

तेल मिलाए

अब तेल को गर्म करें और उसे ओल-लहसुन में अच्छी तरह मिलाएं। इसे बाद इसमें लाल मिर्च, हल्दी नमक डालें।

Image credits: Social Media
Hindi

नींबू का रस डालें

4 नींबू का रस निकालकर अचार में डालकर मिलाएं। आप चाहें तो इसमें सिरका भी मिला सकते हैं। फिर इसे एक शीशे के जार में भर दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ध्यान रखने वाली बात

यह अचार इंस्टेंट नहीं बनता है। इसे कम से कम 10 दिन धूप में रखें। फिर यह खाने लायक होता है और दो-तीन साल तक चलता है।

Image credits: gemini AI

प्याज घिसने से पानी मिलाने के ये 5 ट्रिक, तवे में नहीं चिपकने देंगे डोसा

इस ट्रिक से बनाएं शकरकंद पराठा, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी फिट

सरसो का साग बच्चे भी करेंगे खाना पसंद, इन 5 ट्रिक का करें इस्तेमाल

नए चावल से बनाएं ये छत्तीसगढ़ी रेसिपी, खाने वाले हर साल करेंगे इंतजार