खाते ही लगेगा स्वाद का तगड़ा झटका, लहसुन और ओल का बनाएं बिहारी अचार
Food Dec 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
लहसुन और ओल के अचार की खासियत
लहसुन और ओल यानी सुरन का अचार काफी टेस्टी होता है। यह अपने तीखे और चटपटे स्वाद के लिए जाना जाता है। सर्दी के मौसम में यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
लहसुन और ओल के अचार बनाने की सामग्री
800 ग्राम सुरन
500 ग्राम लहसुन
2 कप सरसो का तेल
राई, सौंफ, मेथी दाना, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और नींबू
Image credits: social media
Hindi
बनाने की विधि
सबसे पहले ओल को छिलकर धो लें और अच्छी तरह उसे सुखा लें। फिर कद्दुकस कर लें। ध्यान रखें कि ओल को काटते या कद्दूकस करते वक्त हाथों में ग्लव्स पहनें। इसे छूने के खुजली होती है।
Image credits: social media
Hindi
लहसुन को छिलें
लहसुन को छीलकर उसे भी हल्का कूट लें। लहसुन का अच्छे से छीलना ज्यादा जरूरी नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
लहसुन और ओल को मिलाएं
इसके बाद लहसुन और ओल को एक साथ मिलाकर साइड रख दें। फिर मसाला को धीमी आच पर हल्का भून लें।फिर उसे हल्का सा पीस लें। इसे अचार में मिल दें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
तेल मिलाए
अब तेल को गर्म करें और उसे ओल-लहसुन में अच्छी तरह मिलाएं। इसे बाद इसमें लाल मिर्च, हल्दी नमक डालें।
Image credits: Social Media
Hindi
नींबू का रस डालें
4 नींबू का रस निकालकर अचार में डालकर मिलाएं। आप चाहें तो इसमें सिरका भी मिला सकते हैं। फिर इसे एक शीशे के जार में भर दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ध्यान रखने वाली बात
यह अचार इंस्टेंट नहीं बनता है। इसे कम से कम 10 दिन धूप में रखें। फिर यह खाने लायक होता है और दो-तीन साल तक चलता है।