Hindi

आलिया भट्ट और राहा का Fav है Mac Cheese, जानें सोनी राजदान की रेसिपी

Hindi

सामग्री

  • मैकरोनी पास्ता – 2 कप
  • मक्खन – 2 टेबलस्पून
  • मैदा– 1 टेबलस्पून
  • दूध – 2 कप
  • चेडर चीज़ – 1 कप
  • मोज़ेरेला चीज़ – ½ कप
  • नमक और काली मिर्च
  • ओरिगैनो और चिली फ्लेक्स – ½ टीस्पून
  • ब्रेड क्रम्ब्स– ¼ कप
Image credits: Pinterest
Hindi

मैकरोनी पास्ता उबालें

  • एक बड़े पैन में पानी उबालें और थोड़ा सा नमक डालें।
  • इसमें मैकरोनी डालें और 8-10 मिनट तक उबालें जब तक यह सॉफ्ट न हो जाए।
  • उबालने के बाद पानी निकाल दें और पास्ता को साइड में रख दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

मक्खन और मैदा पकाएं

  • एक कढ़ाई में मक्खन गरम करें और उसमें मैदा डालकर हल्की आंच पर भूनें।
  • इसे लगातार चलाते रहें ताकि इसमें कोई गांठ न बने।
Image credits: Pinterest
Hindi

दूध और चीज़ मिलाएं

  • अब इसमें धीरे-धीरे दूध डालें और लगातार चलाते हुए एक स्मूद सॉस बना लें। जब सॉस गाढ़ा होने लगे, तो उसमें कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालें और अच्छे से मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले डालें

  • अब इस क्रीमी सॉस में स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और मिक्स्ड हर्ब्स डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • चीज़ पूरी तरह मेल्ट होने तक पकने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

पास्ता और सॉस को मिलाएं

  • तैयार किए हुए चीज़ सॉस में उबला हुआ मैकरोनी पास्ता डालें और अच्छे से मिलाएं।
  • इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकने दें ताकि सभी फ्लेवर अच्छे से मिक्स हो जाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

गरमागरम सर्व करें

  • इसे एक सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से थोड़ा चीज़ छिड़क दें।
  • अगर चाहें तो इसे ओवन में 5 मिनट तक बेक कर सकते हैं ताकि ऊपर से क्रिस्पी टेक्सचर मिले।
Image credits: Pinterest

ये है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, रमजान में खाने का है विशेष महत्व

उंगली चाट-चाट कर खाती हैं श्रद्धा कपूर ये मराठी खाना, आप भी करें ट्राई

होली पार्टी में नमकीन-भुजिया नहीं, परोसें टेस्टी Jalebi Chaat

Ramzan Special Sweets: ₹1200 किलो में मिलने वाली खजूर की मिठाई को घर पर 300 में ऐसे बनाएं