देशभक्ति के रंग थाली में, 7 लास्ट मिनट तिरंगा रेसिपीज
Food Jan 26 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
तिरंगा फ्रूट चाट
केसरिया के लिए पपीता या संतरा लें। सफेद के लिए केला या सेब लें और हरे के लिए कीवि और अंगूर को काटे। सभी फलों को ऑरेंज, व्हाइट, ग्रीन अरेंज करें। ऊपर से नींबू और चाट मसाला डालें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
तिरंगा सैंडविच
गाजर को ग्रेड करके मेयोनेज मिलाएं। सफेद लेयर के लिए पनीर या उबला आलू लें। ग्रीन लेयर के लिए हरी चटनी लगाएं। तीनों लेयर को सैंडविच में लगाकर ट्रायंगल कट करके सर्व करें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
तिरंगा ढोकला
सूजी और दही का बैटर तैयार करें। एक हिस्से में गाजर की प्यूरी मिलाएं, एक हिस्से को ऐसे ही छोड़े और दूसरे हिस्से में पालक और हरी धनिया की प्यूरी डालें। तीनों लेयर को स्टीम करें।
Image credits: Getty
Hindi
तिरंगा कुल्फी (पॉप्सिकल)
तिरंगा कुल्फी बनाने के लिए पहले लेयर में आम का रस, दूसरी लेयर में दूध या नारियल का दूध और तीसरी लेयर में पुदीना नींबू का शरबत मिलकर तिरंगा कुल्फी या पॉप्सिकल बनाएं।
Image credits: Getty
Hindi
तिरंगा पुलाव
केसरिया रंग के लिए चावल में गाजर की प्यूरी मिलाएं। सफेद रंग को ऐसा ही छोड़े, हरे चावल बनाने के लिए पालक का पेस्ट मिलाएं और तीनों को लेयर करके सर्व करें।
Image credits: Getty
Hindi
नो कुक तिरंगा मिठाई
नो कोक तिरंगा मिठाई बनाने के लिए ब्रेड या बिस्किट का चुरा करके ऑरेंज फूड कलर डालें। सफेद कलर के लिए मिल्क पाउडर और हरा कलर के लिए पिस्ता का पाउडर मिलाकर इसे लेयर करके मिठाई बनाएं।
Image credits: Getty
Hindi
तिरंगा इडली
तिरंगा इडली बनाने के लिए एक बैटर में गाजर की प्यूरी मिलाएं। सफेद बैटर को ऐसे ही छोड़े और हरे बैटर में धनिया और पालक का पेस्ट मिलकर लेयर करके इडली स्टीम करें।